Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर जमकर तैयारियां हो रही हैं। अनुमान है कि 40 करोड़ लोग इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है, सिर्फ इस दिन चार करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होंगे तो बुरी नजर वाले लोग भी एक्टिव हो ही जाएंगे। अगर आप महाकुंभ में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिये और लोगों के साथ शेयर भी कीजिये क्योंकि धोखाधड़ी करने वाले खूब एक्टिव हो गए हैं। यूपी पुलिस ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को चेतावनी दी है।
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट फिल्म शेयर की है। इस फिल्म के जरिए पुलिस ने लोगों को ठगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। वीडियो के अनुसार, स्कैम करने वाले फर्जी वेबसाइट बनाकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि ऑनलाइन वेबसाइट में कई लुभावने दावे देखने को मिलते हैं, जिससे लोग आकर्षित होते हैं। अगर आप फर्जी वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर लेते हैं तो आपको ना होटल मिलेगा और ना ही दिए गए नंबर पर आपकी बात हो पाएगी।
QR कोड देखते ही हो जाएं सतर्क
इसके अलावा जगह-जगह QR कोड लगे मिल सकते हैं। ऐसे QR कोड को बिलकुल स्कैन ना करें। वीडियो में दिखाया गया कि एक शख्स ने जैसे ही QR को स्कैन किया, उसके अकाउंट से हजारों रुपये उड़ गए। वीडियो के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि महाकुंभ के दौरान किस-किस तरह से ठगी की जा सकती है।
देखें वीडियो
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!
सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!---विज्ञापन---प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy
— UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025
महाकुंभ में आने वाले यात्रियों से कहा गया है कि अगर वह ऑनलाइन माध्यम से रहने की व्यवस्था कर रहे हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उन होटलों की लिस्ट शेयर की है, जहां लोग ठहर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 2700 हाईटेक कैमरे, AI तकनीक की मदद; 45 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए और क्या-क्या बंदोबस्त?
प्रयागराज महाकुंभ-2025 को टारगेट करने की साजिश बनाई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) ने UP के होम डिपार्टमेंट को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है। जिसमें बताया गया कि कुछ आतंकवादी संगठन महाकुंभ को निशाना बना सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी, प्रॉक्सी नाम से महाकुंभ को टारगेट कर सकते हैं।