---विज्ञापन---

UP के लोगों के लिए खुशखबरी; ‘ओमान एयर’ जल्द कर रहा लखनऊ से मस्कट के लिए फ्लाइट शुरू

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। प्रदेश के राजधानी नगर लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 1 अक्टूबर से मस्कट के लिए सीधी उड़ान शुरू होने वाली हैं। खास बात यह है कि यह सर्विस ओमान एयर की तरफ से संचालित की जाएगी और लखनऊ को ओमान की राजधानी मस्कट से […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 26, 2023 20:16
Share :

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। प्रदेश के राजधानी नगर लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 1 अक्टूबर से मस्कट के लिए सीधी उड़ान शुरू होने वाली हैं। खास बात यह है कि यह सर्विस ओमान एयर की तरफ से संचालित की जाएगी और लखनऊ को ओमान की राजधानी मस्कट से जोड़ने वाली यह दूसरी एयरलाइन होगी।

  • 162 यात्रियों की क्षमता वाले बोइंग 737 विमान के साथ 1 अक्टूबर से शुरू होगी नई नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस, एयरपोर्ट ऑथाेरिटी के प्रवक्ता रूपेश ने दी जानकारी

लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय (CCSI) एयरपोर्ट ऑथाेरिटी के प्रवक्ता रूपेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट ऑथोरिटी की तरफ से उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी सौगात का ऐलान किया गया है। ओमान एयर की तरफ से 162 यात्रियों की क्षमता वाले बोइंग 737 विमान के साथ इस एयरपोर्ट से 1 अक्टूबर से मस्कट के लिए सीधी उड़ान शुरू की जाएंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने महिला थानों की जिम्मेदारियों में किया बदलाव, कहा-गड़बड़ी की तो पद भी जाएगा, सेवा भी होगी समाप्त

उन्होंने बताया कि इस नई नॉन-स्टॉप उड़ान के साथ मौजूदा स्थिति में सेवाएं दे रही 18 फ्लाइट्स की संख्या शुरुआत में बढ़कर 20 होगी। अब तक यहां से मस्कट सलाम एयर की फ्लाइट्स सेवा में हैं, वहीं अब ओमान एयर वहां की राजधानी मस्कट और प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाली दूसरी एयरलाइन होगी। इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से आबू धाबी, दम्मम और दुबई के लिए यहां छह इंटरनेशन अराइवल और डिपार्चर्स जोड़े गए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़ें: सुल्तानपुर में BJP नेता के ऑफिस पर चला बुलडोजर, डॉक्टर हत्याकांड में दर्ज हुआ था केस

एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश ने बताया कि लखनऊ से मस्कट के लिए यह फ्लाइट रोज 21 बजे (रात के 9 बजे) प्रस्थान करेगी, वहीं 7 बजकर 50 मिनट पर मस्कट से आने वाली फ्लाइट यहां लैंड करेगी। रूपेश  यह भी बताया कि 25 घरेलू और 8 अंतरराष्ट्रीय शहरों से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय (CCSI) एयरपोर्ट से मौजूदा स्थिति में रोज 125 उड़ानें संचालित हो रही हैं, जिनमें औसतन 17,700 यात्रियों का प्रबंधन होता है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में एयरपोर्ट ऑथाेरिटी ने यहां से 1.55 मिलियन के करीब यात्रियों का आवागमन दर्ज किया है। लखनऊ से सबसे ज्यादा दुबई, मस्कट और रियाद के लिए लिए लोगों फ्लाइट पकड़ी हैं। डोमेस्टिक फ्लाइट्स में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु टॉप पर रहे।

<>

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 26, 2023 08:09 PM
संबंधित खबरें