---विज्ञापन---

दरवाजा खोलने में लेट हुई पत्नी, पति ने चाकू घोंपकर मार डाला, बच्चों ने सुनाई दास्तां तो सिहर उठे पुलिसवाले

Lucknow Shivani Murder Case Businessman Kills Wife In Alaya Apartment Up Crime News: अलाया अपार्टमेंट में रहने वाले आदित्य कपूर की अमीनाबाद में जापान स्टोर नाम से कपड़े का शोरूम है। आदित्य की शिवानी से 2009 में शादी हुई थी।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 5, 2023 14:02
Share :
Lucknow Shivani Murder Case
Lucknow Shivani Murder Case

Lucknow Shivani Murder Case Businessman Kills Wife In Alaya Apartment Up Crime News:: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां महानगर के पेपर मिल कॉलोनी स्थित अलाया अपार्टमेंट में कपड़ा कारोबारी ने पत्नी की सिर्फ इस बात पर हत्या कर दी कि उसने आधी रात दरवाजा खोलने में देरी कर दी। जिस वक्त कारोबारी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रहा था, बच्चे भी वहीं थे। सदमे में बच्चे शोर भी नहीं मचा पाए। पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने दरवाजे को बाहर से लॉक किया और खिड़की से कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की। लेकिन वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिस वक्त कारोबारी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रहा था, बच्चे भी वहीं थे। सदमे में बच्चे शोर भी नहीं मचा पाए।

6 महीने पहले अपार्टमेंट में हुए थे शिफ्ट

अलाया अपार्टमेंट में रहने वाले आदित्य कपूर की अमीनाबाद में जापान स्टोर नाम से कपड़े का शोरूम है। आदित्य की शिवानी से 2009 में शादी हुई थी। इनके दो बच्चे शुभम (13 साल) और बेटी पहल (12 साल) हैं। आदित्य 6 महीने पहले अलाया अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ था।

---विज्ञापन---
Lucknow Murder Case

Lucknow Murder Case

रात 12:30 बजे पहुंचा घर

जानकारी के अनुसार, आदित्य शनिवार की रात साढ़े 12 बजे अपने अपार्टमेंट पहुंचा। उसने दरवाजा खुलवाने के लिए घंटी बजाई। लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। उस वक्त आदित्य नशे में था। पत्नी ने जब दरवाजा खुला तो दोनों में बहस शुरू हुई। इसी बीच उसने किचेन से चाकू उठाकर शिवानी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद आदित्य ने खुदकुशी करने के लिए खिड़की से छलांग लगाई। लेकिन वह घायल हो गया। आदित्य भाग रहा था। उस पर आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर भीतर तफ्तीश की।

---विज्ञापन---

फर्श पर बिखरा पड़ा था खून

पूरे घर में खूब बिखरा पड़ा था। पूछताछ में बेटे ने बताया कि पापा मम्मी को मारकर खिड़की से कूद गए। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी पुलिस हिरासत में है। वह घायल है, इसलिए ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। आगे की कार्रवाई भी चल रही है।

यह भी पढ़ेंकनाडा खुद करेगा Air India विमानों की सुरक्षा! SFJ आतंकी पन्नू की धमकी पर हाई कमिश्नर ने दिया जवाब

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Nov 05, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें