मनोज पाण्डेय, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की पत्नी की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। लूट के इरादे से की गई इस हत्या में पुलिस ड्राइवर को लेकर जेवर बरामद करने गई थी। लेकिन इस दौरान ड्राइवर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालांकि, वह भागने में सफल नहीं हो पाया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है।
बीती 25 मई को लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर 20 में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या कर दी गई थी। उनका शव बाथरूम के पास बने चेंजिंग रूम में मिला था। देवेंद्र नाथ जब घर लौटे तो दरवाजा खुला पाया। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने पत्नी को आवाज दी लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने तलाश शुरू की। जब वह चेंजिंग रूम में पहुंचे तो वहां के हालात देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं।
Lko IAS wife murder
सालो से काम कर रहे driver अखिलेश ने की थी मोहिनी दुबे की हत्या। @lkopolice पुलिस ने विश्वास घाती अखिलेश को मुठभेड़ में घायल किया। pic.twitter.com/8xCAfMkBX9---विज्ञापन---— Santosh k. Sharma (@aap_ka_santosh) May 28, 2024
गोल्फ खिलाने ले गया था अखिलेश का भाई
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसमें आईएएस के ड्राइवर अखिलेश को अपने साथी रणजीत के साथ स्कूटी पर जाते देखा गया। पुलिस ने अखिलेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि वारदात को अंजाम देने में उसका भाई रवि भी शामिल था। जिस दिन घटना हुई उस दिन रवि देवेंद्र नाथ को गोल्फ खिलाने ले गया था। इस मामले में पुलिस अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Uttar Pradesh: In Lucknow, a clash ensued between police and suspects involved in the murder of a retired IAS officer’s wife. Two suspects were arrested following the confrontation in the Indira Nagar area. Looted items and cash were recovered from the arrested individuals, who… pic.twitter.com/BqGfjwCS14
— IANS (@ians_india) May 28, 2024
पैर में लगी गोली, फेल हुआ भागने का प्लान
पूछताछ के दौरान अखिलेश ने बताया कि उन्होंने लूटे गए जेवर और अन्य सामान एक बैग में रखकर कुकरैल नदी के पास झाड़ियों में छिपा दिया है। इसे बरामद करने के लिए पुलिस की टीम अखिलेश को लेकर वहां पहुंची। लेकिन इस बैग में उसने पहले से ही एक तमंचा छिपा रखा था। मौका पाते ही उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और उसका भागने का मंसूबा नाकाम हो गया। उसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।