---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कानपुर में वैन चुराने आए तीन चोर; गाड़ी के पास पहुंचे तो पता चला किसी को ड्राइविंग ही नहीं आती… जानें फिर क्या हुआ?

Kanpur News: तीन चोर वैन चोरी के लिए पहुंच गए। सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा था। सब की निगाहों से बचकर वो वैन के पास पहुंचे। लॉक खोल लिया। जब वैन को चलाने की बारी आई तो पता चला कि तीनों में से किसी को ड्राइविंग नहीं आती है। इसके बाद चोर 10 […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: May 24, 2023 15:12
Kanpur News, Maruti van stolen in Kanpur, UP car stolen, Kanpur car stolen, Uttar Pradesh, trending news

Kanpur News: तीन चोर वैन चोरी के लिए पहुंच गए। सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा था। सब की निगाहों से बचकर वो वैन के पास पहुंचे। लॉक खोल लिया। जब वैन को चलाने की बारी आई तो पता चला कि तीनों में से किसी को ड्राइविंग नहीं आती है। इसके बाद चोर 10 किमी तक वैन को धक्का देकर ले गए।

जब तीनों की ताकत ने जवाब दे दिया तो गाड़ी को छोड़ कर चले गए। हालांकि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का है। यहां के डबौली इलाके में तीन चोर एक मारुति वैन को चुराने के लिए पहुंचे थे। चोरों में दो कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं, जबकि एक शख्स अन्य था। तीनों लोग गाड़ी के पास पहुंच गए।

---विज्ञापन---

10 किमी धक्का देकर भूल गया दम

जब तीनों को पता चला कि उनमें से किसी को ड्राइविंग नहीं आती है तो उन्होंने अपना प्लान चेंज कर दिया। तय किया कि गाड़ी को धक्का देकर ले जाएंगे। इसके बाद तीनों चोर गाड़ी को डबौली से कल्याणपुर तक करीब 10 किमी तक धक्का देकर ले गए। धीरे-धीरे तीनों का शरीर जवाब दे गया। आखिरकार तीनों ने हार मान ली और गाड़ी को रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए।

एक बीटेक तो दूसरा कर रहा है बीकॉम

कानपुर पुलिस ने मंगलवार को तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सत्यम कुमार, अमन गौतम और अमित वर्मा के रूप में हुई है। सत्यम महाराजपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है, वहीं अमन डीबीएस कॉलेज से बीकॉम अंतिम वर्ष का छात्र है। अमित कार्यरत है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भीज नारायण सिंह ने कहा कि तीनों आरोपियों ने 7 मई को डबौली इलाके से वाहन चुराया था।

---विज्ञापन---

एसीपी ने कहा कि लूट की साजिश अमित ने रची थी। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी के वाहनों को सत्यम द्वारा बनाई जा रही वेबसाइट के जरिए बेचने की योजना थी। सत्यम चोरी के वाहनों को बेचने के लिए एक वेबसाइट बना रहा था। उसकी योजना थी कि अगर बाजार में वाहन नहीं बिकेंगे तो वह उन्हें वेबसाइट के जरिए बेच देगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 24, 2023 03:12 PM

संबंधित खबरें