अक्सर जब हमारी पीठ में दर्द होता है तो हम किसी फिजियोथेरेपिस्ट की मदद लेते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला को फिजियोथेरेपी करवाना भारी पड़ गया. वायरल हो रही एक वीडियो के अनुसार, एक महिला को पीठ में तेज दर्ज था. जिसके बाद महिला अपने पति के साथ एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास गई. महिला का इलाज कुछ समय पहले से ही इसी डॉक्टर के पास चल रहा था.
झोलाछाप डॉक्टर के कारण हई महिला की मौत!
right_era नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में महिला की मौत का दावा किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉक्टर महिला की गर्दन को पकड़ता है और ऊपर की ओर पुश करता है जिसके बाद महिला बेड पर लेट जाती है और कथित तौर पर उसकी मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ें- ‘और बच्चा पैदा करोगी…’, हरिद्वार में फर्श पर तड़पते हुए महिला ने दिया बच्चे को जन्म; डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जहां लोग झोलाछाप डॉक्टरों से बचने की सलाह दे रहे हैं.