विमल मिश्रा, उत्तर प्रदेश
आगरा शहर में राजनीति और धर्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के एक बयान ने हिंदू समाज की भावनाओं को आहत कर दिया है। उन्होंने मंदिर और हिंदुओं को लेकर जो बातें कहीं, उससे अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में गहरा गुस्सा फैल गया है। अब यह विवाद सिर्फ बयानों तक नहीं रुका, बल्कि सड़कों और मंदिरों तक पहुंच गया है। मंदिरों में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और जवाब में हिंदू महासभा खुद DNA टेस्ट कराने के लिए तैयार हो गई है।
मंदिरों में रामजीलाल सुमन के प्रवेश पर रोक
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मंदिर और हिंदुओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मंदिरों के द्वार पर बैनर लगाकर रामजीलाल सुमन के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की है। इन बैनरों में लिखा गया है कि वे मंदिर में पूजा करने नहीं आ सकते। साथ ही मंदिरों के महंतों से अपील की गई है कि वे उन्हें दर्शन और पूजा से रोकें। इसको लेकर कई जगहों पर जमकर नारेबाजी भी हुई।
हिंदुओं के DNA बयान पर कड़ा विरोध
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि रामजीलाल सुमन द्वारा हिंदुओं के DNA टेस्ट की बात करना न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने इस बयान को हिंदू समाज के खिलाफ घृणा फैलाने वाला बताया। जवाब में महासभा ने निर्णय लिया है कि वह खुद आगे आकर DNA टेस्ट कराएगी। उन्होंने ऐलान किया है कि 16 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे सभी सनातनी जिला अस्पताल, साई की तकिया, आगरा में इकट्ठा होकर अपना DNA टेस्ट कराएंगे।
16 अप्रैल को DNA टेस्ट कराएंगे सनातनी
हिंदू महासभा ने कहा है कि वे सरकार की तरफ से जो नियम बनाए गए हैं, उनका पूरा पालन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि DNA जांच का जो भी खर्च आएगा, वह खुद ही देंगे। संगठन को पूरा भरोसा है कि उनका DNA देश के महान योद्धाओं जैसे राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और भगवान परशुराम से मिलता-जुलता होगा। यह कदम उन्होंने इसलिए उठाया है ताकि हिंदू समाज का सम्मान और आत्मगौरव बना रहे।
सांसद और अखिलेश यादव को चुनौती
संगठन ने रामजीलाल सुमन को चुनौती देते हुए कहा है कि जब 19 अप्रैल 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं, तो रामजीलाल सुमन को उनके साथ अपना भी DNA टेस्ट जरूर कराना चाहिए। हिंदू महासभा ने कहा कि इस टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए ताकि पूरे देश को पता चल सके कि किसके खून में किसका DNA है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि हिंदू समाज के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर भविष्य में इस प्रकार के बयान फिर दिए गए तो आंदोलन और तेज होगा।