उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी के काफिले की गाड़ियां टकरा गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मंत्री गुलाब देवी घायल हैं। गुलाब देवी को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले में चल रही गाडियां ही आपस में टकराई हैं। गुलाब देवी दिल्ली से बिजनौर जा रही थीं। यह हादसा पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल 9 पर हुआ है।
इस एक्सीडेंट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण यह हादसा हुआ है। जिस लेन में मंत्री का काफिला चल रहा था, उसमें एक कार खड़ी थी। आगे चल रही कार में पहले टक्कर हुई और फिर इसकी चपेट में मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियां भी आ गईं।
यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो आया सामने!
हापुड़ में ये एक्सीडेंट हुआ है, गुलाब देवी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है! pic.twitter.com/hwhJkqmeng
---विज्ञापन---— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) July 8, 2025
बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार की शाम को करीब 3 बजे दिल्ली से बिजनौर जा रहीं थीं। जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर पहुंचा, तभी हापुड़ में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पार करते ही काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सहित दो घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री की कार एक्सयूवी 700 का एयरबैग भी नहीं खुला, जिसकी वजह से उनके सिर में चोट आई हैं। उन्हें उपचार के लिए पिलखुवा स्थित रामा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उनका डॉक्टरों के द्वारा सीटी स्कैन आदि किया गया।