Haldwani Violence : उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में स्थिति इस समय तनावपूर्ण है। यहां एक मदरसे को ढहाने के चलते भड़का विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। इस पूरी घटना को लेकर नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पुलिस या प्रशासन ने किसी को नहीं भड़काया और न ही किसी को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि आधिकारिक सूचना के अनुसार अब तक 2 लोगों की मौत हुई है। प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।
#WATCH | Haldwani violence | DM Nainital, Vandana Singh says, “…According to official information till now, two people have died.” pic.twitter.com/1VWlOGwKZQ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 9, 2024
हाईकोर्ट के आदेश पर चलाया था अभियान
डीएम ने कहा कि हाईकोर्ट की ओर से आदेश मिलने के बाद हल्द्वानी में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। सभी को नोटिस दिया गया था। कुछ ने हाईकोर्ट का रुख किया था जिनमें से कुछ को समय दिया गया था और कुछ को नहीं। जहां समय नहीं दिया गया था वहां डिमॉलिशन अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा कि यह एक्शन किसी विशिष्ट संपत्ति को निशाना बनाते हुए नहीं किया गया था।
#WATCH | Haldwani violence | DM Nainital, Vandana Singh says, “…After the HC’s order action has been taken against encroachment at various places in Haldwani…Everyone was given notice and time for hearing…Some did approach the HC some were given time while some were not… pic.twitter.com/pO1K4BjN9C
— ANI (@ANI) February 9, 2024
जिसे मदरसा कहा जा रहा वह रजिस्टर नहीं
जिस मदरसे को ढहाने पर विवाद खड़ा हुआ उसे लेकर डीएम सिंह ने कहा कि यह एक खाली प्रॉपर्टी थी जिसके दो स्ट्रक्चर थे। ये न तो धार्मिक ढांचे के तौर पर रजिस्टर हैं और न ही इनके पास ऐसी कोई मान्यता है। कुछ लोग इस ढांचे को मदरसा कहते हैं। हमने अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि संपत्तियों पर कोई स्टे नहीं था। यहां अतिक्रमण हटाने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया गया था।
#WATCH | Haldwani violence | DM Nainital, Vandana Singh says, “…It is an empty property that has two structures, which is not registered as religious structure or has been given any such recognition. Some call the structure a Madrasa…” pic.twitter.com/wqFziPnGTn
— ANI (@ANI) February 9, 2024
पत्थर और पेट्रोल बम लेकर पहुंचे थे उपद्रवी
उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीम ने किसी को न तो भड़काया और न ही नुकसान पहुंचाया। पुलिस या प्रशासन की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया जिससे किसी को नुकसान हो। अतिक्रमण विरोधी अभियान शांति के साथ शुरू हुई था। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया को उचित तरीके से अंजाम दिए जाने के करीब आधे घंटे के अंदर लोगों की भीड़ ने हमारी म्युनिसिपल कोऑपरेशन टीम पर हमला कर दिया था।
जिलाधिकारी ने कहा कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की टीम पर पत्थर फेंके गए। अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के दिन हमले की प्लानिंग पहले से की गई थी। पहले आई भीड़ ने टीम पर पत्थर फेंके थे। इसके बाद आई भीड़ में शामिल लोगों के पास पेट्रोल बम थे। पुलिस स्टेशन से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया गया था। यहां से उपद्रवी गांधीनगर इलाके में पहुंचे और वहां आतंक फैलाने की कोशिश की।
#WATCH | Haldwani violence | DM Nainital, Vandana Singh says, “…Later, the police station was surrounded by the mob and those inside the police station were not allowed to come out. They were first pelted with stones & then attacked by petrol bombs. The vehicles outside the… pic.twitter.com/TlsDa3qO0N
— ANI (@ANI) February 9, 2024
डीएम ने कहा कि भीड़ ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया था और जो लोग अंदर थे उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था। पहले उन्होंने पत्थर फेंके और फिर पेट्रोल बम से हमला किया। पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस गैस ने आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया था। यह कार्रवाई केवल सुरक्षात्मक उपाय के रूप में की गई थी।
ये भी पढ़ें: 10 वीडियो में देखें हल्द्वानी में तबाही का भयावह मंजर
ये भी पढ़ें: दो मौतें, इंटरनेट बैन; CM ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक