Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात अज्ञात बदमाश ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बंबावड़ गांव का था महिपाल
मृतक की पहचान बंबावड़ गांव निवासी 45 वर्षीय महिपाल के रूप में हुई है, वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और हमलावर की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है.
रंजिश की आशंका
प्राथमिक जांच में रंजिश या लेन-देन विवाद की आशंका जताई जा रही है. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
संभावित ठिकानों पर दबिश
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है. संभावित ठिकाने तलाशे जा रहे है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के युवक का लुधियाना में अपहरण, जानें क्या है मामला ?








