---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गिरा प्लास्टर, जानें किस सोसायटी में बाल बाल बचा सुरक्षाकर्मी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसायटी में प्लास्टर गिरने का मामला सामने आया है। गौर सिटी की 5वीं एवेन्यू में देर रात प्लास्टर गिरा। लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 12, 2025 12:13

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसायटी में प्लास्टर गिरने का मामला सामने आया है। गौर सिटी की 5वीं एवेन्यू में देर रात प्लास्टर गिरा। उस दौरान वहां पर सुरक्षाकर्मी मौजूद था। इस हादसे में सुरक्षाकर्मी बाल बाल बच गया। हादसे के बाद सोसायटी के लोगों ने निर्माण की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए बिल्डर के खिलाफ आक्रोश जताया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है।

बारिश आते ही समस्या शुरू

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बारिश के दौरान समस्याएं बढ़ जाती है। इस बार भी ऐसा देखने को मिल रहा है। सोसायटी में रहने वाले निवासी ने बताया कि निर्माण क्वालिटी घटिया होने की वजह से प्लास्टर गिरने लगा है। सीमेंट कम और ज्यादा बालू का यूज करके प्लास्टर किया गया है। इस वजह से कम समय में ही सोसायटी का प्लास्टर गिरने लग रहा है। सोसायटी में रहने वाले लोगों में निर्माण क्वालिटी को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मोटी रकम देकर उन लोगों ने आशियाना खरीदा। बदले में उनको प्लास्टर गिरने की घटना को देखना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

स्ट्रक्चरल आडिट की मांग तेज

सोसायटी में रहने वाले मुकेश कुमार का कहना है कि लगातार ऐसी समस्या होती है। इससे लोगों में डर का माहौल बन रहा है। इससे निपटने का एक ही तरीका है कि पूरी सोसायटी का स्ट्रक्चरल आडिट कराया जाए। इससे वास्तविक स्थिति निकल कर सामने आ जाएगी। यहां रहने वाले लोगों के मन में जो शंका है उसका भी समाधान हो जाएगा। स्ट्रक्चरल आडिट कराए जाने की मांग सोसायटी के लोग कई बार कर चुके है।

बारिश ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ाई आफत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बारिश ने आफत बढ़ा दी है। पंचशील हाइनिश सोसायटी के पास कमर्शियल मार्केट में बारिश के बाद सीवर ओवरफ्लो होने से भीषण जलभराव की स्थिति बन गई है। मार्केट क्षेत्र में दो से तीन फुट तक गंदा पानी भर गया है। इस वजह से दुकानदारों और खरीदारी के लिए आए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की पहली बारिश में ही सफाई और जल निकासी के दावे फेल हो गए। बारिश के चलते सुपरटेक इको विलेज-1 और पंचशील हाइनिश के आसपास बने कमर्शियल मार्केट की नालियां और सीवर पूरी तरह जाम हो गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम के झाम ने स्कूट टाइम पर किया परेशान, जानें क्या है पूरा मामला

 

First published on: Jul 12, 2025 10:22 AM