---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News : मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण में आएगी तेजी, सीईओ बोले समय से पहले पूरा होगा काम

Greater Noida News : करीब 450 करोड़ की लागत से 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है। अब तक यहां पर 89 ईकाईयों को भूखंड आवंटित किए जा चुके है। 7 का निर्माण शुरू हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 3, 2025 20:07
medical device park
medical device park

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी के सेक्टर 28 में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण में तेजी आएगी। सभी आवंटियों से कहा गया है कि औद्योगिक इकाई जल्द से जल्द शुरू करें। प्रशासनिक भवन समेत काॅमन फैसिलिटी सेंटर भी शुरू होगा। इस संबंध में बृहस्पतिवार को यमुना प्राधिकरण के नव नियुक्त सीईओ राकेश कुमार सिंह ने मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए है कि मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण में तेजी लाई जाएं। दावा किया गया है कि समय से पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए विशेष स्तर पर तैयारी की जा रही है।

350 एकड़ में बन रही है मेडिकल डिवाइस पार्क

करीब 450 करोड़ की लागत से 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है। अब तक यहां पर 89 ईकाईयों को भूखंड आवंटित किए जा चुके है। 7 का निर्माण शुरू हो गया है। इसके अलावा 23 आवंटी भूखंड की लीज करा चुके है। जिन 7 भूखंड का निर्माण शुरू हो चुका है, उनका भी सीईओ ने जायजा लिया। हर स्तर पर निर्माण कार्य की क्वालिटी भी परखी गई है।

---विज्ञापन---

निर्भरता होगी समाप्त

चिकित्सा उपकरणों के लिए विदेश पर निर्भरता समाप्त करने के लिए देश में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित हो रहे हैं। भारत में बने चिकित्सा उपकरणों का विदेश में भी निर्यात होगा। मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश बढ़ाने और निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फार मेडिकल डिवाइस का गठन किया है।

45 कंपनियों के प्रतिनिधि करेंगे निरीक्षण

सितंबर में 4 से 6 तारीख तक दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया मेडटेक का आयोजन होगा। इसमें पांच सौ प्रदर्शन कंपनियां और खरीदार हिस्सा लेंगे। प्रदर्शनी में शामिल 45 कंपनियों के प्रतिनिधि यीडा में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण करेंगे।

---विज्ञापन---

देश के तीन में से एक मेडिकल पार्क ग्रेटर नोएडा में

देश में इन दिनों तीन मेडिकल डिवाइस बनाए जा रहे हैं। एक तमिलनाडु, दूसरा मध्य प्रदेश तो तीसरा ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहा है। तीनों का उद्घाटन एक साथ अगले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इसके लिहाज से मेडिकल डिवाइस पार्क को समय से पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है।

First published on: Jul 03, 2025 08:07 PM

संबंधित खबरें