---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 5 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें कितने हजार करोड़ से बनेगा लाॅजिस्टिक हब

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह पहुंचे। वह प्राधिकरण के चेयरमैन भी है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्कीम की समीक्षा की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 10, 2025 20:06
ग्रेटर नोएडा में लाॅजिस्टिक हब को लेकर मीटिंग करते मुख्य सचिव मनोज सिंह व मौजूद अन्य अधिकारी।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह पहुंचे। वह प्राधिकरण के चेयरमैन भी है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्कीम की समीक्षा की। यह स्कीम बीते 23 मई को लांच हुई थी और 23 जून को आवेदन की अंतिम तिथि थी। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर कप्पा टू स्थित भूखंड के लिए तीन कंपनियों, सुपर हैंडलर्स प्रा. लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और इंपेजर लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किए हैं।

5 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

करीब 174 एकड़ एरिया के भूखंड पर लॉजिस्टिक पार्क विकसित होने से 1200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही उद्योगों के लिए माल ढुलाई आसान हो जाएगी। युवाओं को यहां पर रोजगार मिलने से उनको दूसरे शहर की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

अंतिम निर्णय लेगी समिति

मुख्य सचिव ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में इन तीनों कंपनियों का प्रस्तुतिकरण देखा। इस पर अंतिम निर्णय मुख्य सचिव और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया जाएगा। प्रस्तुतिकरण के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, यीडा के सीईओ आरके सिंह, गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुमित यादव, यीडा के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार भाटिया समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में फर्जी आईएसओ सर्टिफिकेट और ब्रांडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानें कैसे करते थे वारदात

---विज्ञापन---

 

First published on: Jul 10, 2025 08:06 PM

संबंधित खबरें