Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मुख्य सड़कें दीपावली के अवसर पर दीयों की रोशनी में नहाएंगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रमुख मार्गों और गोलचक्करों को सजाने की तैयारी शुरू कर दी है. 200 से अधिक दीया लाइट और 10 अहम गोलचक्करों पर विशेष सजावटी लाइट लगाने का काम तेजी से चल रहा है. सूरजपुर घंटाघर, डी मार्ट, जैतपुर गोलचक्कर सहित 10 चैराहों को दीपावली के सप्ताह में विशेष तौर पर रोशन किया जाएगा.
200 दीया लाइटों से जगमग होंगी सड़कें
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि दीपावली के पहले ही धनतेरस तक काम पूरा कर लिया जाएगा. नासा पार्किंग, नॉलेज पार्क, अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट से जैतपुर तक की सड़क, सेक्टर गामा से एलजी चैक और इकोटेक-3 औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर 200 दीया लाइटें लगाई जा रही हैं.
गोलचक्करों का सौंदर्यीकरण भी होगा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दीपावली के लिए परीचैक, अमृतपुरम, एक मूर्ति चैक, हनुमान मंदिर गोलचक्कर समेत 10 स्थानों का चयन किया है. इन जगहों को लाइटों से सजाया जाएगा और उद्यान विभाग की ओर से पौधारोपण और रंग-बिरंगे फूलों से सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.
स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था में भी तेजी
त्योहारी सीजन में अंधेरे की कोई शिकायत न मिले, इसके लिए स्ट्रीट लाइटों की जांच व मरम्मत का काम भी तेजी से किया जा रहा है. खराब लाइटों को बदला जा रहा है और गांवों की गलियों में रोशनी सुनिश्चित करने के लिए टीमों को फील्ड में लगाया गया है.
समय से पूरा होगा काम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि त्योहार के इस खास मौके पर पूरा शहर रौशनी से जगमगाए, इसके लिए सड़कों और गोलचक्करों पर विशेष सजावट कराई जा रही है. विद्युत विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं और कार्य तय समय से पहले पूरा किया जाएगा.