Uttar Pradesh Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को अजीब विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। लोगों ने शहर की सड़कों पर हो रहे गड्ढों में पौध लगाकर अथॉरिटी और ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। लोगों का आरोप है कि अथॉरिटी और ठेकेदारों की वजह से 5 साल तक चलने वाली सड़क सिर्फ एक वर्ष में टूट रही है।
सड़कों के निर्माण में जमकर हो भ्रष्टाचार
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और कुलबीर भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के द्वारा बनाई जा रही सड़कों को नियमानुसार कम से कम 5 वर्ष चलना चाहिए। लेकिन सड़क बनने के एक वर्ष बाद ही सड़क में गहर गड्ढे एवं जगह-जगह से सड़क की बजरी उखड़ जाती है। जिस कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिली भगत के कारण सड़कों में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
इस सड़क पर लगाया पौधा
इस भ्रष्टाचार के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सेक्टर-36 एवं सिग्मा प्रथम के होली पब्लिक स्कूल के गोल चक्कर से 130 मीटर रोड को जोड़ने वाली सड़क में बने गड्ढों में पापड़ी का पौधा लगाकर अथॉरिटी के भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध किया।
अधिकारियों और ठेकेदारों पर हो कार्रवाई
उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों और ठेकेदारों को चिन्हित कर इन पर कठोर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजना चाहिए। सड़क पर पौधारोपण का कार्य संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में किया गया।इस दौरान अन्य लोगों ने कहा कि इस तरह का विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।