---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

15 साल से अटकी एलजी-शारदा रोड का निर्माण होगा शुरू, ग्रेटर नोएडा में 5 लाख लोगों को मिलेगी राहत

Uttar Pradesh Greater Noida Authority : ग्रेटर नोएडा में 15 साल से अटकी एलजी-शारदा रोड के निर्माण की बाधा दूर हो गई। बताया जा रहा है कि रोड के लिए जमीन देने पर टी-सीरीज प्रबंधन राजी हो गया है। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रोड बनाने के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 3, 2025 18:33
Greater Noida LG-Sharda Road
Greater Noida LG-Sharda Road

Uttar Pradesh Greater Noida Authority (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा में करीब 15 साल से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक की रोड के निर्माण की बड़ी बाधा दूर हो गई है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर रोड के लिए जमीन देने पर टी-सीरीज प्रबंधन राजी हो गया है। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस रोड को बनाने के लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक स्वीकृति भी हो गई है। लगभग 31 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए टेंडर शीघ्र ही जारी होने जा रहा है। रोड का निर्माण शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग छह माह लगेंगे। इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नालेज पार्क 1, 2 व 3 और नोएडा के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस रोड के बनने से करीब 5 लाख लोगों को राहत मिलेगी।

15 साल से अटका हुआ था काम 

दरअसल, एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ जाने वाली रोड का काम 15 साल से अटका हुआ है। यह जमीन टी-सीरीज कंपनी की है। कई बार कंपनी प्रबंधन से बात करके इस मसले का हल निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मामला कोर्ट में भी गया, लेकिन कंपनी रोड बनाने के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हुई। एक ही तरफ की रोड बनी होने के कारण एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ आने-जाने के लिए वाहन इसी रोड से गुजरते हैं। इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का बड़ा एक्शन, ‘रामायणम विला’ पर चलाया बुलडोजर

कई दौर की वार्ता के बाद निकला हल

सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का चार्ज संभालने के बाद से ही इन अधूरे रास्तों को पूरा करने में जुट गए। सीईओ ने एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की रोड को बनाने के लिए टी-सीरीज कंपनी प्रबंधन से वार्ता की पहल की। सीईओ के साथ ही एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, नियोजन विभाग की महाप्रबंधक लीनू सहगल, परियोजना विभाग की टीम ने टी-सीरीज कंपनी प्रबंधन से कई दौर की वार्ता की। हाल ही में इस मसले का हल निकल आया।

---विज्ञापन---

6 लेन की बनेगी रोड

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि वाहनों की आवाजाही की दिक्कत को देखते हुए कंपनी प्रबंधन रोड की जमीन देने को तैयार हो गया। प्राधिकरण इस रोड को जल्द बनाने जा रहा है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि रोड को बनाने के लिए सीईओ से सैद्धांतिक व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसका टेंडर जल्द ही जारी होने जा रहा है। कंपनी का चयन निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय के बीच 3-3 लेन की रोड बनेगी। टोटल 6 लेन की रोड बनेगी।

ये भी पढ़ें : गार्डन गैलेरिया मॉल में डांस कर रही 3 युवतियों से छेड़छाड़, किडनैप करने की कोशिश

6 माह में बनकर तैयार होगी रोड

दोनों तरफ सर्विस रोड और सेंट्रल वर्ज बनेगा। पहले से निर्मित रोड की री-सर्फेसिंग भी होगी। सर्विस रोड की ड्रेन के साथ ही मेन ड्रेन का भी निर्माण होगा। निर्माण शुरू होने के बाद कार्य पूरा होने में 6 माह का वक्त लगने का अनुमान है। इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नालेज पार्क 1, 2 व 3 के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही हिंडन पर पुल का निर्माण हो रहा है। इस पुल के चालू होने के बाद नोएडा के सेक्टर-143 से एलजी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। इस लिहाज से भी एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय रोड काफी अहम है। इससे परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 03, 2025 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें