---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में किसानों को मिलेंगे 1400 करोड़ रुपये, 5600 करोड़ में चमकेगा शहर

Uttar Pradesh Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में 5600 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। मीटिंग प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण को लेकर भी 1400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 29, 2025 18:01
Gr. Noida authority board meeting
Gr. Noida authority board meeting

Uttar Pradesh Greater Noida News (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5597 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के मुख्य सचिव और नोएडा- ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न बोर्ड मीटिंग में इस पर मुहर लग गई है। आगामी वित्त वर्ष में सर्वाधिक जोर जमीन अधिग्रहण, विकास एवं निर्माण कार्यां पर रहेगा। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने और गांवों व सेक्टरों के विकास कार्यों पर रहेगा। इसके साथ ही आगामी वित्त वर्ष में आमदनी और खर्च की रकम भी बराबर रहने का आकलन लगाया गया है।

जमीन अधिग्रहण और इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक जोर

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा के प्रति औद्योगिक निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है। तमाम निवेशक उद्योग लगाने के लिए जमीन मांग रहे हैं। उनको जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। इस वजह 2025-26 के बजट में जमीन अधिग्रहण और इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इस बार जमीन अधिग्रहण पर करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। जिससे किसानों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। यह पैसा बतौर मुआवाजा किसानों को बांटा जाएगा।

गांवों के विकास पर खर्च होंगे 515 करोड़ रुपये

---विज्ञापन---

सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि निर्माण व विकास कार्यों पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए लगभग 1973 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इस साल गांवों के विकास पर 515 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य है।

इन पर खर्च होंगे 292 करोड़ रुपये

आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पूंजीगत भुगतान पर 292 करोड़ रुपये खर्च करने का आकलन है। यह रकम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक स्टेडियम/स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण, ग्रेटर नोएडा ईस्ट व वेस्ट में बड़े ग्राउंड का निर्माण, सेक्टरों में मल्टीपरपज हॉल या सामुदायिक केंद्र का निर्माण, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेट्रो का निर्माण, जेवर एयरपोर्ट में अंशदान आदि पर खर्च करने का लक्ष्य है।

12 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

विकास और निर्माण कार्यों के लिए तय 1973 करोड़ रुपये को फुटओवर ब्रिज का निर्माण, एसटीपी, अंडरपास का निर्माण, स्ट्रक्चर पार्क, विद्युत सबस्टेशन, नए कॉलेजों का निर्माण, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अस्पताल/हेल्थ सेंटर का निर्माण, वेंडर मार्केट, क्योस्क का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इससे करीब 12 लाख लोगों को फायदा मिलेगा।

ग्रीनरी पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ ने बताया कि 2025-26 वित्त वर्ष के लिए 100 करोड़ रुपये ग्रीनरी पर खर्च करने का लक्ष्य है। अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जल्द ही ग्रीनरी का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 29, 2025 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें