---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘बच्चियों को गोद लेकर टीकाकरण कराना पुण्य का काम’, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कही बड़ी बात

Uttar Pradesh Noida News: नोएडा में बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचीं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य पर बात की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब देश का हर नागरिक स्वस्थ होगा।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 9, 2025 23:09
Governor Anandi Ben Patel
Governor Anandi Ben Patel

Uttar Pradesh Noida News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को नोएडा में सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अभियान के तहत 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की 500 से अधिक बालिकाओं को नि:शुल्क एचपीवी वैक्सीन लगाई गई । इस दौरान उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के साथ महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने देश में तेजी से बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के मामलों पर जागरूकता फैलाने की अपील की।

एयरपोर्ट देश के विकास के लिए आवश्यक

---विज्ञापन---

बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक निजी कार्यक्रम में नोएडा पहुंचीं थीं। उन्होंने एचपीवी वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र, लैपटॉप और ट्राइसाइकिल भी वितरित किए गए। इस दौरान राज्यपाल ने दो साल पहले की स्मृति साझा करते हुए कहा जब मुझे एचपीवी वैक्सीन के बारे में जानकारी मिली तो इसकी कीमत 2500 रुपए थी। लेकिन सरकार की पहल के चलते अब यह 1500 रुपए में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन जीवन रक्षक है और इंडस्ट्री को भी अपने सीएसआर फंड का एक हिस्सा बेटियों के टीकाकरण पर खर्च करना चाहिए।

देश के सांसदों से की अपील

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब देश का हर नागरिक स्वस्थ होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जैसे जेवर एयरपोर्ट का निर्माण देश के विकास के लिए आवश्यक है, वैसे ही बेटियों को कैंसर से बचाना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने देश के सांसदों से अपील करते हुए कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्री तक यह प्रस्ताव पहुंचाया जाए कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए आवश्यक वैक्सीनेशन का बजट कोई बड़ा खर्च नहीं, बल्कि देश के भविष्य में निवेश होगा। भावनात्मक अंदाज में उन्होंने कहा कि अगर हम पाप-पुण्य में विश्वास रखते हैं, तो बच्चियों को इस बीमारी से बचाना सबसे बड़ा पुण्य होगा।

क्योंकि बच्चे ही असली भगवान

राज्यपाल ने कानपुर, गोरखपुर और नोएडा में हुए प्रयासों की सराहना की और कहा कि बच्चियों को गोद लेकर टीकाकरण कराना भी पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि अगर आप मंदिर नहीं जाते तो कोई बात नहीं। अपने बच्चों को स्वस्थ रखिए, क्योंकि बच्चे ही असली भगवान हैं। वहीं नोएडा फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से लड़ाई में एचपीवी टीकाकरण एक बड़ा हथियार है। यह न केवल एक वैक्सीन है, बल्कि बेटियों को स्वस्थ जीवन और बेहतर भविष्य की सौगात भी है। समाज, सरकार, संस्थाएं और माता-पिता यदि मिलकर काम करें, तो वह दिन दूर नहीं जब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भारत की बेटियों को छू भी नहीं सकेंगी।

एचपीवी टीकाकरण को बेटियों के लिए जरूरी 

इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, उद्यमी, फोनरवा, शिक्षाविद उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में एचपीवी टीकाकरण को बेटियों के जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया और इसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। टीकाकरण अभियान में रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी और फेलिक्स हॉस्पिटल के साथ-साथ खूबसूरत डी जैसे संस्थानों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 09, 2025 11:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें