Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक सैलूनकर्मी का शर्मनाक हरकत करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैलूनकर्मी क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज करता दिख रहा है। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए माफी मांगी है। पुलिस ने आरोपी की पहचान डासना की असलम कॉलोनी निवासी अरशद अली के रूप में की है।
#Ghaziabad पुलिस ने अरशद को थूक मसाज करने के मामले में गिरफ्तार किया है। अरशद वेव सिटी के ड्रीम होम्स में लेवल अप सलून में काम करता है उसने एक शख्स के शेविंग के बाद फेस मसाज करते वक्त हाथ में क्रीम के साथ थूक लगाया घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद आरोपी… pic.twitter.com/Hyy5zD9Yww
---विज्ञापन---— Lokesh Rai (@lokeshRlive) May 19, 2025
क्रीम में थूक मिलाकर करता था मसाज
जानकारी के मुताबिक, वेव सिटी के एक सैलून में काम करने वाले एक व्यक्ति ने क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर इसकी जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि यह घटना वेव सिटी के ड्रीम होम्स सोसाइटी में स्थित लेवल-अप सैलून की है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि वीडियो में एक युवक सैलून में ग्राहक के चेहरे पर क्रीम लगा रहा था। क्रीम लगाने से पहले वह उसमें थूक रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कर रही पूछताछ
पूछताछ में अरशद ने बताया कि वह लेवल-अप सैलून में काम करता है। उसने क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज करने की बात स्वीकार की। उसने पुलिस से माफी भी मांगी। आरोपी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।