---विज्ञापन---

Ganga Expressway: जल्द तैयार होने वाला है UP का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे; मेरठ से इन 12 जिलों को जोड़ते हुए पहुंचेगा प्रयागराज

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश की जनता को जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे मिलने वाला है। मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे को हर हाल में 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश में देश का सबसे लंबा 340.8 किमी का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी था, लेकिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 30, 2023 13:28
Share :
Ganga Expressway, Ganga Expressway, Meerut to Prayagraj Expressway, UP longest Expressway, UP News

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश की जनता को जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे मिलने वाला है। मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे को हर हाल में 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश में देश का सबसे लंबा 340.8 किमी का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी था, लेकिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बाद अब ये दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं गंगा एक्सप्रेसवे के बनने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तीसरे नंबर पर होगा। गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों को भी जोड़ेगा।

सरकार ने तय की निर्माण पूरा करने की समय सीमा

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की योजना है कि मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे का काम वर्ष 2025 में कुंभ आयोजन तक पूरा कर लिया जाए। सरकार की मंशा है, इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में काफी आसानी होगी। इसकी कुल लंबाई 594 किमी है, जो यूपी के 12 जिलों से होकर गुजर रहा है।

आठ घंटे में मेरठ से प्रयागराज

अधिकारियों का दावा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद मेरठ से प्रयागराज का सफर 8 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे को इस तरह से बनाया गया है कि वाहन 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगे। अभी ये एक्सप्रेसवे 6 लेन का है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे 8 लेन भी किया जा सकता है। इसे बनाने की कुल अनुमानित लागत 36 हजार करोड़ रुपये है।

इन जिलों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होगा। इसके बाद हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभाल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा। इसका निर्माण 12 चरणों में पूरा किया जाएगा। कुंभ की तैयारियों को देखते हुए इसका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में शामिल

केंद्र सरकार की ओर से देशभर में एक्सप्रेसवे का जाल बनाया जा रहा है। कई छोटे एक्सप्रेसवे (ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे) से बड़े एक्सप्रेसवे को जोड़ा भी जा रहा है। अगर बात करें सबसे लंबे एक्सप्रेसवे की तो गंगा एक्सप्रेसवे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में शामिल होगा।

अभी तक उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (340.8 किमी) सबसे लंबा एक्सप्रेसवे था, लेकिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (1386 किमी) ने ये खिताब अपने नाम कर लिया। उधर, गंगा एक्सप्रेसवे भी 594 किमी की लंबाई के साथ इस सूची में शामिल हो गया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 30, 2023 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें