Ghaziabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित इंदिरापुरम में दो पुलिस चौकियों के प्रभारी को निलंबित किया गया है। आरोप है कि 24 घंटे में उनके क्षेत्र में चार झपटमारी की सूचना सामने आईं।
डीसीपी (ट्रांस-हिंडन) ने बताया कि निलंबन की यह कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के एक सबक है, ताकि जिम्मेदार लोग अपनी ड्यूटी को समझें।
निलंबित किए गए दो पुलिसकर्मियों में वैशाली चौकी प्रभारी अमिताभ सिंह और प्रह्लाद गढ़ी चौकी प्रभारी दीपक कुमार शामिल हैं। दोनों एएसआई के पद पर तैनात थे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के ओएसडी की पत्नी से चेन लूटी
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि शुक्रवार से शनिवार के बीच चार महिलाएं स्नेचिंग की शिकार हुईं। बताया गया है कि इनमें प्रियंका रावत नाम की एक महिला भी शामिल हैं। उनके पति हर्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कार्यालय में ओएसडी के पद पर तैनात हैं।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-18 में रहने वाली प्रियंका अपनी घरेलू सहायिका के साथ अस्पताल जा रही थी। तभी शनिवार दोपहर एक बाइक पर दो व्यक्ति उनके सामने आकर रुके। कुछ ही सेकंड में उन्होंने प्रियंका के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। हेलमेट के कारण दोनों की पहचान नहीं कर सकी।
स्नेचिंग की चार सूचनाओं ने अधिकारी नाराज
डीसीपी दीक्षा शर्मा ने कहा कि प्रियंका दिल्ली में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो में इंस्पेक्टर थीं। स्नैचिंग की सूचना मिलने के बाद शर्मा ने सबसे पहले चौकी प्रभारी अमिताभ सिंह को निलंबित किया। इसके बाद शुक्रवार को डीसीपी शर्मा को तीन और स्नेचिंग की सूचना मिलीं, जिस पर चौकी प्रभारी दीपक कुमार पर भी कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में 10वीं पास ने 500 से ज्यादा विदेशियों से ठगे 12 करोड़ रुपये
फोन छीनकर भागते बदमाशों की बाइक फिसली
शुक्रवार की शाम शक्ति खंड 4 की रहने वाली अलका अग्रवाल टहलने निकली थी। तभी बाइक सवारों ने उन्हें रोका और फोन छीन लिया। भागते समय दो स्नैचरों की बाइक सड़क से फिसल गई। इसके बाद लोगों ने एक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए स्नैचर की पहचान सागर के रूप में हुई है।
शिक्षिका से बदमाशों ने आईफोन छीना
शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे स्कूल टीचर निधि शिप्रा सनसिटी से अपने घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका आईफोन छीन लिया। पुलिस ने बताया कि घटना सोसायटी गेट के पास हुई।
चाकू दिखा कर चेन और लॉकेट लूटा
चौथी घटना शुक्रवार शाम नीति खंड में हुई। निजी कंपनी में काम करने वाली लता सुरेश शाम करीब 6 बजे घर लौट रही थीं, तभी दो लोग उसके पास आए और चाकू निकाल लिया। चाकू के बल आरोप लता से सोने की चेन और लॉकेट ले गए।पीड़िता का दावा है कि इनकी कीमत एक लाख रुपये है। पुलिस ने चारों महिलाओं के साथ हुई वारदात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।