Fight Between Women Over Gossip: गांव में अक्सर महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर पहले नोकझोंक, फिर मारपीट के मामले सामने आते हैं। इसी तरह का एक मामला लखीमपुर खीरी के ओएल कस्बे से सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं एक अकेली महिला की पिटाई करती दिख रहीं हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिलाओं के बीच मारपीट का मामला चुगली से जुड़ा है। कहा जा रहा है कि चुगली की बात पर गांव की कुछ महिलाओं ने मिलकर एक अन्य महिला की पिटाई कर दी। महिलाओं के ग्रुप ने अकेली महिला पर जमकर लात-घूंसे चलाए, उसके बाल नोचे और सड़क पर पटक-पटक कर उसकी जमकर पिटाई की।
पीड़िता ने महिलाओं से की थी ये शिकायत
बताया जा रहा है कि ओएल कस्बे की पीड़िता की पहचान मेघा के रूप में हुई है। मेघा ने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं से शिकायत की कि उन्होंने उसकी चुगली की है। मेघा ने ये भी कहा कि उनका बस यही काम है। इतना सुनने के बाद महिलाएं एकजुट हो गईं, और शिकायत करने वाली मेघा की जमकर पिटाई कर दी।
महिलाओं के आपसी झगड़े को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटे और बड़ी मुश्किल से सभी महिलाओं को अलग किया। महिलाओं के बीच गुत्थमगुत्थी का ये वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल, मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। वीडियो को लेकर जब पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर शिकायत आती है, तो निश्चित तौर पर संबंधित कार्रवाई की जाएगी।