---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Dream 11 से रातों-रात करोड़पति बना दयाराम, फिल्मी है मिर्जापुर की रियल कहानी

Dream 11 winner Mirzapur Dayaram inside story: आईपीएल 2025 के दौरान ऑनलाइन गेम्स के विज्ञापन ओटीटी पर जोरों पर हैं। सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, रणबीर कपूर समेत टीम इंडिया के सभी दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने ब्रांड का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच मिर्जापुर का एक शख्स रातों रात करोड़पति बना।

Author Edited By : Vijay Updated: Apr 4, 2025 15:43

Dream 11 winner Mirzapur Dayaram inside story: ऑनलाइन गेमिंग के खतरों के बीच एक मुंशी रातों-रात करोड़पति बन गया। फिल्मी नजर आने वाली ये रियल कहानी है। ढाई साल की मेहनत के बाद उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की तहसील में मुंशी दयाराम ने 3 करोड़ रुपये जीते। Dream 11 के मेगा कॉन्टेस्ट में भाग लेकर वो रातों-रात करोड़पति बन गए, हालांकि इसके पीछे ढाई साल की मेहनत थी।

49 रुपये से बनाए 3 करोड़

आईपीएल 2025 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में उन्होंने महज 49 रुपये लगाए थे। मुकाबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने एकतरफा जीत लिया था। वहीं, Dream 11 पर जबरदस्त एनालिसिस की बदौलत उन्हें 3 करोड़ रुपये की बड़ी जीत हासिल हुई है।

---विज्ञापन---

जीत तो गया, अब नहीं खेलूंगा

रातों रात करोड़पति बनने वाले दयाराम अब ड्रीम इलेवन में आगे नहीं खेलना चाहते। Dream 11 पर करोड़ों रुपए जीतने के बाद दयाराम ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि जीतूंगा। पिच और मैच के खिलाड़ियों का गहराई से विश्लेषण के बाद ही मैं कोई फैसला लेता हूं।

इस बार साथ थी किस्मत

किस्मत के साथ के चलते ही ड्रीम इलेवन के मेगा कॉन्टेस्ट में पहला स्थान हासिल कर सका। हालांकि मैंने खासतौर पर इंपैक्ट प्लेयर पर रिसर्च की। टीम बनाई और मेरा विश्लेषण काम आ गया। यही वजह है कि इस बार मुझे इतनी बड़ी जीत मिली।”

---विज्ञापन---

मुंशी से बने करोड़पति

मिर्जापुर के दढ़िया गांव में दयाराम का कच्चा मकान है। लगभग ढाई साल पहले श्रीलंका के साथ मैच में उन्होंने Dream 11 का विज्ञापन देखा था। यहीं से उन्हें उत्सुकता लगी और वह इस खेल और गेम में रुचि लेने लगे। करीब हर मैच का एनालसिस करते और खेलना शुरू कर दिया। आईपीएल से पहले भी काफी बड़े आयोजनों में वह अपनी किस्मत आजमा चुके थे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी।

क्या करेंगे जीते पैसे का

दयाराम अपने जीत पैसों से जिंदगी साधारण तरीके से ही जीना पसंद करेंगे। दो बेटों और एक बेटी को बेहतर शिक्षा और रहने के लिए बेहतर घर बनाने में निवेश करेंगे। तीनों के भविष्य को सुरक्षित करना भी दयाराम की प्राथमिकताओं में शामिल है। हालांकि दयाराम ने इतना जरूर कहा कि इस जीत से उनका सपना पूरा हो गया है और भविष्य में कभी इस खेल में दोबारा पैसा नहीं लगाएंगे।

ये भी पढ़ें-  चलती ट्रेन से गिरी महिला की RPF जवान ने यूं बचाई जान, वीडियो देख खुल रह जाएंगी आंखें

HISTORY

Edited By

Vijay

First published on: Apr 04, 2025 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें