Delhi CM Security Guard Murdered: खबर उत्तरप्रदेश की हैं, जहां मेरठ की रहने वाली कांस्टेबल की पत्नी ने अपने पति के गायब होने की सूचना दर्ज कराई थी, लेकिन कोई खोज खबर न मिलने की वजह से उसने बड़े अधिकारियों से भी गुहार लगाई थी। महिला का पति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कार्यरत था। पति की गुमशुदगी से परेशान महिला को पता भी नही था, कि उसका पति गोपी उससे छुटकारा पाने के लिए एक तांत्रिक के सम्पर्क में था। इस दौरान तांत्रिक ने गोपी से 5 लाख भी ऐंठ लिये थे, जो कि गोपी की ही मौत का कारण बन गया।
पत्नी के कत्ल की साजिश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात गोपी अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं था। इस वजह से वह अपनी पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था। करीब एक साल से गोपी अपनी पत्नी की मौत की प्लानिंग कर रहा था। इसके लिए उसने एक तांत्रिक से सम्पर्क किया। तांत्रिक गणेशानंद ने गोपी को आश्वासन दिया, कि तंत्र विद्या गोपी को उसकी पत्नी से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा दिला देगा। गोपीचंद ने गणेशानंद को इस काम के लिए करीब साढ़े चार लाख रुपये दिए। गणेशानंद ने कहा कि इस साधना में कुछ महीने लगेंगे, जैसे ही साधना पूरी होगी उसकी पत्नी की मौत हो जाएगी।
14 दिन की छुट्टी पर कॉन्स्टेबल गया था
गोपी को तांत्रिक से मिलते हुए करीब एक साल हो चुके थे। गणेशानंद ने गोपी से कहा कि ये आखिरी साधना बची है, इसके पूरे होते ही उसकी पत्नी रेखा मर जाएगी, इसलिए लंबी छुट्टी लेकर आना। गोपी अपनी पत्नी को मारने का और इंतजार नहीं करना चाहता था। वो चाहता था कि जल्द से जल्द उसकी पत्नी की मौत हो जाए। इस वजह से मार्च में गोपी ने14 दिन की छुट्टी ली थी ।
पांच लाख के लालच में की थी हत्या
तांत्रिक के अनुसार आखिरी साधना मेंनदी किनारे रात में एक मुर्गे की बलि देनी थी। जिसके लिए दोनों बाइक से नदी किनारे पहुंचे। जिस मुर्गे की बलि देनी थी, वो, एक बड़ा चाकू ,इसके अलावा कुछ तंत्र साधना की चीजें लेकर तांत्रिक तैयार था। तांत्रिक के अनुसार उस तंत्र साधना के बाद रेखा की मौत होनी थी। कुछ मंत्रों के बाद तांत्रिक चाकू उठाकर मुर्गे की बलि दे दी। गोपीचंद खुश था, लेकिन तभी इस तांत्रिक ने अपनी चाकू से गोपीचंद का भी गला रेत दिया। तांत्रिक रेखा की हत्या के लिए गोपी से पहले ही साढे चार लाख रुपये ले चुका था और एक लाख रुपये और 26 मार्च के दिन गोपीचंद ने ट्रांसफर किए थे इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। पत्नी को मारने की मंशा ने पति की ही जान ले ली।
पत्नी ने बताया-तांत्रिक के संपर्क में था गोपी
कांस्टेबल गोपी के अचानक गायब होने से रेखा ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार गोपी की तलाश कर रही थी। रेखा को पता था कि कुछ समय से उसका पति एक तांत्रिक से मिलता है। हालांकि वो ये नहीं जानती थी, कि वो उसकी हत्या करवाने के लिए तांत्रिक के संपर्क में था। यह बात रेखा ने पुलिस को बताई ,जिसके बाद से पुलिस ने गणेशानंद की तलाश शुरू की। और कुछ ही दिनों में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पहले वो बहाने बनाता रहा, लेकिन पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद आखिरकार उसने सारा सच बताया। उसने बताया कि वो पहले ही साढे चार लाख रुपये ले चुका था और एक लाख रुपये और 26 मार्च के दिन गोपीचंद ने ट्रांसफर किए थे। गोपी को पत्नी की मौत के झूठे आश्वासन में और रुपये के लालच में आकर उसने गोपी की हत्या कर थी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं।