Dehradun Crime News: देहरादून जिले के डोईवाला इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक समुदाय विशेष के युवक पर हिंदू लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और शादी के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है।
डोईवाला के एसएचओ राजेश शाह ने बताया कि आरोपी अरमान अंसारी, उसकी बहन तमन्ना और उसकी मां के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है आरोपी को हिरासत में लिया गया, जांच चल रही है।
Uttarakhand | In the Doiwala area of the Dehradun district, another case has come to light where a man of a particular community was forcing a Hindu girl into religious conversion and marriage. Case registered against accused Armaan Ansari, his sister Tamanna and his mother,…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2023
---विज्ञापन---
आरोपी की बहन पीड़िता की है सहेली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की बहन पीड़िता की सहेली है और उसी ने पीड़िता की आरोपी से दोस्ती कराई थी। कहा जा रहा है कि आरोपी के अलावा उसकी बहन और मां ने भी पीड़िता पर धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव डाला। डोईवाला कोतवाली में आरोपी, उसकी बहन और मां के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि आरोपी अरमान अंसारी उसकी सहेली तमन्ना का भाई है। आरोपी का पूरा परिवार केशवपुरी बस्ती में रहता है। पीड़िता ने बताया कि अरमान से मुलाकात के बाद वह उससे मिलने आता था। अरमान पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालता था।
पीड़िता ने बताया है कि आरोपी उसके साथ मारपीट भी करता था और उसे बदनाम करने की धमकी भी देता था। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अरमान अंसारी, उसकी बहन तमन्ना और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अरमान अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।