---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए रोज मिलेगी फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा

Uttar Pradesh Ghaziabad News : गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब जम्मू के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी। रविवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है। इससे पहले एयरपोर्ट से मुंबई, गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता की फ्लाइट शुरू की गई थी।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Mar 16, 2025 21:10
Noida Airport
Noida Airport

Uttar Pradesh Ghaziabad News (जुनेद अख्तर) : गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब जम्मू के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी। रविवार को होगी। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू होने से वैष्णो देवी जाना भी आसान हो जाएगा।

शनिवार को नहीं होगी संचालित

---विज्ञापन---

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट के जरिए दिल्ली-एनसीआर से जम्मू आने-जाने वाले यात्रियों को राहत दी है। 23 मार्च से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद और जम्मू के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट रोजाना संचालित होगी। सिर्फ शनिवार को यह फ्लाइट बंद रहेगी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि इससे दिल्ली या उसके आस-पास के इलाकों से जम्मू की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इससे हवाई यात्रा बढ़ेगी और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

इस समय मिलेगी फ्लाइट 

---विज्ञापन---

केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में आगे कहा कि इसके अलावा जम्मू और कश्मीर को फायदा होगा। इस निर्णय से जम्मू और कश्मीर का भी विकास तेजी से हो सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि  सुबह 11:30 बजे जम्मू फ्लाइट लैंड होगी और 1:00 बजे हिंडन के लिए जम्मू से प्रस्थान करेगी।

गोवा की भी फ्लाइट शुरू

वहीं, इससे पहले 1 मार्च को हिंडन से गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता की फ्लाइट की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही समय में लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बनारस, मुंबई और पुणे के लिए भी विमान सेवा शुरू कर दी गई है।

नए शहरों के लिए मिल रही फ्लाइट

हिंडन एयरपोर्ट से बठिंडा, लुधियाना, किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर के लिए भी फ्लाइट है। यहां से व्यावसायिक उड़ान को लेकर कोर्ट का स्टे हटने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नए शहरों की उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अनुमति दे दी है।

 

 

First published on: Mar 16, 2025 09:05 PM

संबंधित खबरें