Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो ऑटो चालकों ने घर से भागी दो किशोरियों को बहला-फुसला कर होटल में रेप कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने एक आरोपी ऑटो चालक और होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी ऑटो चाल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
मां-बाप ने दोनों को डांटा था
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली नाबालिग छात्राएं एक ही स्कूल में पढ़ती हैं। किसी बात को लेकर दोनों के परिवार वालों ने उन्हें डांट दिया। डांट से क्षुब्ध होकर दोनों छात्राएं 24 अगस्त को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन में बैठकर वाराणसी पहुंच गईं। दोनों छात्राएं स्कूल ड्रेस में थीं। स्टेशन से बाहर आता देख दो ऑटो चालकों ने उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया।
यह भी पढ़ेंः गैंगरेप के बाद प्रेग्नेंट हुई महिला तो दरिंदों ने निकलवा दी बच्चेदानी, रूह कंपा देगी पूरी कहानी
पहचान के होटल में ले गए ऑटो वाले
आरोप है कि आरोपी ऑटो चालक आरिफ और रवि गुप्ता दोनों छात्राओं को एक जान-पहचान के होटल में ले गए। इसके बाद आरोपियों ने दोनों के साथ रेप किया। फिर दोनों आरोपी छात्राओं को ऑटो में बैठकर शहर में घूमते रहे। किसी तरह से एक छात्रा आरोपियों के चंगुल से निकल गई। वो वाराणसी से ट्रेन पकड़ कर सुल्तानपुर पहुंच गई। यहां स्टेशन के प्लेट फॉर्म पर घूमते हुए जीआरपी ने उसे देख लिया।
पुलिस ने दूसरी छात्रा को किया बरामद
पुलिस कर्मियों ने छात्रा से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बताई। इसके बाद पुलिस ने कानपुर में नौबस्ता पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं दोनों छात्राओं के परिवार वालों ने पहले से ही नौबस्ता पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी। मामले की जानकारी होने पर पुलिस और परिवार वाले वाराणसी पहुंचे। दूसरी छात्रा को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक रवि और होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। आरिफ की तलाश की जा रही है।