---विज्ञापन---

प्रेमिका ने खौफनाक तरीके से ली प्रेमी की जान; कोबरा से डसवाने के लिए सपेरे से भी बनाए संबंध, जानें पूरा मामला?

Crime News: उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या का ऐसा प्लान बनाया जो संभवतः देश का अपने आप में तीसरा मामला है। युवती ने कोबरा सांप पर डसवाकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 27, 2023 13:15
Share :
Crime News, Haldwani Crime News, cobra Snake, Uttarakhand News

Crime News: उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या का ऐसा प्लान बनाया जो संभवतः देश का अपने आप में तीसरा मामला है। युवती ने कोबरा सांप पर डसवाकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस पहले मौत को सामान्य मान रही थी, लेकिन शक होने पर मामले की तह तक पहुंचे तो चौंकाने वाला खुलासा हो गया।

चार साल पुराने प्रेमी से छुटकारा चाहती थी

‘द सन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले का है। यहां माही नाम की एक युवती रहती है। करीब चार साल से उसका प्रेम प्रसंग एक होटल कारोबारी अंकित चौहान से था। जांच में सामने आया है कि अब अंकित से माही परेशान हो चुकी थी। अंकित किसी भी वक्त माही के घर आ जाता था। उसी के यहां पर शराब पीता था। इसी बीच माही की मुलाकात दीप कांडपाल से हुई। माही ने दीप को पूरा मामला समझाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: होटल कारोबारी को चूहे की हत्या करना पड़ा भारी, इन धाराओं में गिरफ्तारी भी हुई, जानें अब क्या होगा?

क्राइम पेट्रोल देखकर आया आइडिया

माही और दीप कांडपाल ने मिलकर अंकित की हत्या का प्यान बनाया। दोनों ने फैसला किया कि अंकित की हत्या किसी जहरीले सांप से डसवाकर कराई जाए। बताया गया है कि आरोपियों ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर ये तरीका सुझाया था। इसी बीच गलियों में सांप का खेल दिखा कर पैसे मांगने वाला रमेश नाथ आया करता था। माही और दीप ने सोचा कि इस सपेरे को प्लान में शामिल किया जाए।

---विज्ञापन---

सपेरे के साथ बनाए संबंध, 10 हजार रुपये दिए

पुलिस की ओर से बताया गया कि माही ने रमेश को इस हत्याकांड में शामिल करने के लिए राजी कर लिया। इसके लिए माही ने सपेरे रमेश नाथ के शारीरिक संबंध भी बनाए। साथ ही माही ने 10 हजार रुपये देकर कोबरा सांप मंगवाया। तय योजना के तहत माही ने अंकित को बुलाया। उसे शराब में नींद की गोलियों मिलाकर पिला दीं। इसके बाद सपेरे रमेश नाथ ने कोबरा सांप से अंकित के दोनों पैरों पर डसवाया।

यह भी पढ़ें: संसद परिसर में धरने पर बैठे AAP सांसद संजय सिंह ने गाया ये गाना, आपने सुना क्या?

…तो ऐसे ठनका पुलिस का माथा

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पहले मौत का कारण सामान्य आया, लेकिन पुलिस ने जब देखा कि अंकित के दोनों पैरों पर एक ही स्थिति में सांप के काटे का निशान है तो माथा ठनका। करीब नौ टीमों को मामले की जांच में लगाया गया। माही की कॉल डीटेल खंगाली तो एक एक करके राज खुलते गए।

पहला मामला केरल से सामने आया था। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को सांप से डसवा कर हत्या कर दी। दूसरा मामला राजस्थान का था।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 26, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें