यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आज प्रतापगढ़ दौरा हुआ। यहां उन्होंने करोड़ों रुपये के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों और बेटियों पर किसी ने गलत निगाह डाला तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा।
'बेटी या महिलाओं पर गलत नजर डाली तो अगले चौराहे पर हो जाएगा काम तमाम', बोले CM योगी @news24tvchannel @myogiadityanath pic.twitter.com/WxR5QaBhW8
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) August 29, 2025
सपा और कांग्रेस पर कसा तंज
वहीं सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर राजनीतिक मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है।सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसतेहुए कहा कि डबल इंजन की सरकार डेमोग्राफी को नहीं बदलने देगी, जो भी डेमोग्राफी को बदलने की कोशिश करेगा। उसको खुद पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अभद्र भाषा का प्रयोग करके राजनीतिक मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है… pic.twitter.com/LHVDFBg5Ob
---विज्ञापन---— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2025
सीएम योगी ने आगे कहा कि सरकार सिर्फ करती नहीं है बल्कि यूपी सरकार ने अब तक राज्य के अंदर माफिया से मुक्त कराया, दंगा मुक्त और गुंडागर्दी से मुक्त कराया है। पिछली सरकारों ने सिर्फ ‘एक जनपद-एक माफिया’ दिया था। वह माफिया बस लूटने का काम करता था, शोषण करता था, विकास की योजनाओं में डकैती डालता था, गरीबों के हकों को छीनता था।यह बात सिर्फ कही नहीं, बल्कि उसे करके दिखाया है।
प्रतापगढ़ का 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' आंवला और आंवला का उत्पाद आज देश और दुनिया के कोने-कोने में पहुंच रहा है… pic.twitter.com/aIiCtkr16I
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2025
इस दौरान सीएम योगी ने 570 करोड़ के 186 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि प्रतापगढ़ का ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ आंवला और आंवले से बना प्रोडक्ट आज देश और दुनिया के कोने-कोने में पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘चुन-चुन कर हिंदुओं को बनाया जाता था निशाना’, सपा-कांग्रेस पर बरसे CM योगी