---विज्ञापन---

CM पुष्कर सिंह धामी ने उखीमठ में पूजा-अर्चना कर किया शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ; अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Chardham Shitkalin Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उखीमठ में पूजा-अर्चना कर चारधाम के शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 8, 2024 16:14
Share :
CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Chardham Shitkalin Yatra

CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Chardham Shitkalin Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बाबा केदार के स्थल पर ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना की और इसी के साथ चारधाम के शीतकालीन यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धिऔर राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

---विज्ञापन---

अधिकारियों को सीएम धामी का सख्त निर्देश

उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई कई अलग- अलग तरह की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी जरुरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

राज्य के टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।

यह भी पढ़ें: बड़ा अपडेट! Noida Airport पर कल उतरेगी पहली फ्लाइट! 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे ट्रायल

भगवान बद्री विशाल का शीतकालीन प्रवास

भगवान केदारनाथ का शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर और ऊखीमठ है। भगवान बद्री विशाल का शीतकालीन प्रवास स्थल योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर, चमोली, मां यमुना का शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली, उत्तरकाशी और मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा उत्तरकाशी है। इस मौके पर विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बदरी- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 08, 2024 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें