---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Badrinath Dham: कल खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

कल यानी 4 मई 2025 से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो गया है, जिसका फॉर्म आप घर बैठे ही फोन के जरिए भर सकते हैं। चलिए जानते हैं फॉर्म भरने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 3, 2025 16:34
Badrinath Dham
बद्रीनाथ यात्रा के लिए कैसे कराएं पंजीकरण?

हर एक सनातनी के लिए चारधाम यात्रा का खास महत्व है। मान्यता है कि यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ यानी चारों धाम के दर्शन करने से साधक को पापों से मुक्ति मिलती है। इसलिए हर साल बड़ी संख्या में भक्तजन चारधाम यात्रा करते हैं। चार धाम की यात्रा के दौरान उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के भी दर्शन किए जाते हैं। इस साल बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

हालांकि बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। चलिए जानते हैं घर बैठे कैसे आप बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे करें बद्रीनाथ धाम के लिए पंजीकरण? 

  • बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in को खोलें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर राइट साइड रजिस्टर या लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही रजिस्‍ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में आपको यात्री की सारी इंफॉर्मेशन भरनी होंगी। साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • अब साइन अप के बटन पर क्लिक करके पासवर्ड डवलप करें। इससे आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • पासवर्ड बनाने के बाद फिर से लॉगिन पेज पर जाएं। यहां पर पर्सनल डैशबोर्ड के बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुलने पर अपना यूजर नेम, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड मांगा जाएगा, जिसे आपको भरना है।
  • अब साइन इन के बटन पर क्लिक करें।
  • अब एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको तीर्थ यात्रा की तिथि, यात्रियों की संख्या और टूर प्लान की जानकारी भरनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके फोन पर एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर एसएमएस के जरिए आएगा।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसकी कॉपी यात्रा के दौरान अपने साथ रखें।

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025 का शेड्यूल जारी, जानें कब से कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: May 03, 2025 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें