Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर नोएडा के सेक्टर 142 के समीप चलती कार में आग लग गई। कार चंद मिनट में ही आग का गोला बन गई। एक्सप्रेस वे पर चलती कार में आग लगने से ट्रैफिक की स्पीड थोड़ी देर के लिए स्लो हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में मौजूद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रहा था कार सवार
जांच के पता चला है कि कार सवार व्यक्ति नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रहा था। तभी रास्ते में एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 142 के पास अचानक कार में आग लग गई। आग लगने के बाद तत्काल ड्राइवर बाहर निकल कर कूद गया। उसने यदि समय से छलांग न लगाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती CAR में लगी आग
ग्रेटर नोएडा : नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एडवांस के समीप सेक्टर 142 के पास चलती CAR में आग लग गई। ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई, पुलिस मौके पर पहुँची। @Uppolice @fireserviceup pic.twitter.com/ebdAv1PE4T
---विज्ञापन---— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) July 23, 2025
जांच में जुटी टीम
फायर की टीम जांच कर रही है कि आग किन कारणों से लगी है। हालांकि अभी तक की जांच में पता चला है कि शार्ट सर्किट की वजह से पहले लपटें उठी और फिर पूरी आग जलकर खाक हो गई। आग ने महज चंद मिनटों में ही पूरी कार को अपने काबू में ले लिया।
मौके पर पहुंची फायर की गाड़ी
सूचना मिलने के बाद फायर की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग को बुझा लिया गया है। हालांकि तब तक कार को पूरी तरह से नुकसान हो चुका है। कार मालिक की तरफ से सूचना कंपनी को भी दी गई है।