---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा : रोडवेज बस ने ज्योत लेकर आ रहे श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, 2 की मौत

Uttar Pradesh Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार बस ने ज्योत लेकर आ रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। इस घटना में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 29, 2025 17:15
Haryana Bahadurgarh crime news

Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा में थाना बादलपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने माता की  ज्योत लेकर आ रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

दिल्ली से जा रहे थे बुलंदशहर 

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक,गांव खानपुर चोला बुलंदशहर धर्मेंद्र सिंह निवासी ने बताया कि उनका बीस वर्षीय बेटा गौरव अपने दोस्त निखिल, रचित व मनीष के साथ दिल्ली स्थित कालका मंदिर से माता की ज्योति लेने गया था। चारों दोस्त शुक्रवार को ज्योति लेकर पैदल NH 34 होकर लाल कुआं से दादरी की तरफ बढ़ रहे थे।रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे डेरी मच्छा गांव के पास पीछे से आ रही रोडवेज चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

बस चालक के खिलाफ केस दर्ज 

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में चारों युवक गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गौरव व निखिल की मौत हो गयी। रचित व मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का ग्रेटर नोएडा अस्पताल में उपचार हो रहा है। पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।

एक्सप्रेसवे पर चलता है श्रद्धालुओं का जत्था 

नवरात्र शुरू होने से पहले श्रद्धालु अक्सर दिल्ली से माता की ज्योति लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और बुलंदशहर की तरफ जाते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था साथ चलता है। कई बार इनकी भीड़ की वजह से हाइवे पर जाम भी लग जाता है। कई बार यह जत्थे सड़क हादसों का भी शिकार हो जाते हैं या फिर इनकी वजह से दुघर्टना हो जाती है। पुलिस और प्रशासन इन पर लगाम लगाने में नाकाम है। जिसकी वजह से हर वर्ष यह जत्थे हादसे का शिकार होते हैं। अगर इन जत्थों को लेकर भी नियम-कानून बना दिए जाएं तो सड़क हादसों को रोका जा सकता है।

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 29, 2025 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें