शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर
दो परिवारों में समलैंगिक रिश्ते से शुरू हुई दुश्मनी खूनी खेल में बदल गई है। इसी के चलते आज बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में कक्षा 10 के छात्र की गोलियां बरसाकर निर्मम हत्या कर दी गई। सरेआम हुए इस हत्याकांड से न सिर्फ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हत्या की सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस के तमाम अफसर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बासुरी निवासी निखिल (16) साइकिल से घर की ओर जा रहा था। वह खेत की चकरोड पर पहुंचा ही था कि अचानक बाइक सवार बदमाशों ने निखिल पर गोलियां बरसा दीं। निखिल को दो से तीन गोलियां लगीं। गोली लगते ही निखिल जमीन पर गिर पड़ा। बाइकर्स वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
छात्र ने दी थी 10वीं की परीक्षा
पुलिस ने पंचनामा भरकर निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निखिल की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। आपको बता दें, निखिल ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में कक्षा 10 की परीक्षा दी थी। परिजनों को यह अंदाजा नहीं था कि निखिल को कोई इस तरह मार देगा।
हत्या की जड़ में समलैंगिक रिश्ता
पुलिस के मुताबिक, जहांगीराबाद के बासुरी गांव निवासी दिनेश की बेटी मानसी का दिनेश के कजिन रामराज सिंह की बेटी सोनिया ने अपहरण कर लिया था। बताया जा रहा है कि सोनिया और मानसी के बीच समलैंगिक रिश्ता था। दोनों दिल्ली में रिलेशनशिप में रहती थीं। इसी को लेकर दिनेश ने सोनिया के खिलाफ जहांगीराबाद कोतवाली में अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई थी। करीब दो साल पहले इस मामले में सोनिया को पुलिस ने जेल भेज दिया था।
इतना ही नहीं, आरोप है कि दिनेश पक्ष ने सोनिया के भाई आकाश की हत्या कर उसके शव को बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र में फेंक दिया था। आकाश के शव को बेरहमी से जला दिया गया था। इस मामले में आकाश के पिता रामराज ने दिनेश पक्ष के 5 लोगों को नामजद कर एफआईआर दर्ज करवाई थी। फिलहाल, दिनेश पक्ष के 5 लोग सोनिया के भाई आकाश की हत्या के आरोप में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
आकाश के खून का बदला, निखिल की हत्या?
पुलिस के मुताबिक, आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए रामराज (सोनिया और आकाश के पिता) पक्ष ने आज सरेआम गोलियां बरसाकर निखिल की हत्या कर दी। कुल मिलाकर, समलैंगिक रिश्ते से शुरू हुआ खूनी खेल सवा साल के भीतर दो युवकों की जान ले चुका है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के तहत निखिल की हत्या की गई है। जांच में हत्या के पीछे समलैंगिक रिश्ता भी सामने आया है। आरोपी और वादी पक्ष की दो लड़कियां समलैंगिक रिश्ते में थीं, ऐसी जानकारी ग्रामीणों ने दी है। हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के पिता ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।