शाहनवाज चौधरी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से घपलेबाजी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने अपने फेल बेटे को पास कराने के लिए धर्म का एंगल देकर ऐसा षड्यंत्र रचा की बुलंदशहर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। इस व्यक्ति ने पहले स्कूल में अपने बेटे की चोटी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया। वीडियो को शेयर करते हुए उसने स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाया कि उसके बेटे को स्कूल में शिखा (चोटी) नहीं रखने दी जा रही है। हालांकि, उसकी ये चाल नाकाम साबित हुई और स्कूल प्रबंधन ने CCTV के जरिए व्यक्ति के झूठ से पर्दा हटा दिया।
लखनऊ तक मचा हड़कंप
यह मामला बुलंदशहर के कस्बा जहांगीराबाद का है। यहां शिव कुमार जनता इंटर कॉलेज में कक्षा 9 के छात्र रोहन भारद्वाज के पिता अनुज कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को स्कूल से सिर्फ इसलिए भगा दिया गया क्योंकि उसने शिखा (चोटी) रखी हुई थी। कुछ ही समय में मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद बुलंदशहर से लखनऊ तक इस वीडियो को लेकर हड़कंप मच गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से सोशल मीडिया पर स्कूल के कई सीसीटीवी फुटेज पोस्ट किए गए हैं। इन सीसीटीवी फुटेज ने व्यक्ति की पोल सबके सामने खोलकर रख दी।
सीसीटीवी ने खोल दी पोल
इन सीसीटीवी फुटेज में अनुज कुमार क्लासरूम में गलत ढंग से घुसकर खुद ही अपने बेटे का वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं। जबकि वह क्लास रूम में सामान्य रूप से पढ़ता दिख रहा है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि यह छात्र कक्षा 9 में फेल हो गया था। इसके पिता इसे पास कराने के लिए स्कूल प्रबंधन पर दबाव बना रहे थे। स्कूल प्रबंधन ने छात्र की मार्कशीट भी जारी की है। जिसमें में फेल है। इसके अलावा स्कूल ने कई दस्तावेज भी जारी किए हैं।
धर्म के एंगल के साथ रचा षड्यंत्र
इस मामले पर कॉलेज के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने कहा कि छात्र कक्षा 9 में फेल हो गया था। इसका पिता दबाव बनाकर इसे पास करवाना चाहता था। जब वह दबाव बनाने में नाकाम हुआ तो उसने यह धर्म का एंगल देकर षड्यंत्र रचा। हमारे स्कूल में किसी भी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ कोई काम नहीं होता है। स्कूल सब धर्म और मजहब के छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।