Greater Noida News: बिसरख कोतवाली पुलिस ने होटल संचालक कंपनी नोएडा सुइट्स एंड स्टूडियो के निदेशक की शिकायत पर बिल्डर कंपनी अर्बटेक इंडिया डेवलपर्स के निदेशक समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि होटल, रेस्टोरेंट और किचन संचालन के नाम पर शिकायतकर्ता से करीब 40 लाख रुपये की ठगी की गई है.
2023 में किया था संपर्क
नोएडा सुइट्स एंड स्टूडियो कंपनी के निदेशक रितेश सिंह ने बताया कि 2023 में अर्बटेक इंडिया डेवलपर्स के निदेशक अरुण घई ने उनसे संपर्क कर सेक्टर-153, नोएडा स्थित अपने एनपीएक्स प्रोजेक्ट में होटल संचालन का प्रस्ताव दिया था. दोनों पक्षों के बीच अक्टूबर 2023 में आशय पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए. जिसमें तय हुआ कि बिल्डर होटल संचालन के लिए 78 कमरे, रेस्टोरेंट, किचन, रिसेप्शन और बरातघर के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा.
10 लाख दिया एडवांस
रितेश सिंह के अनुसार, समझौते के बाद उन्होंने पहली किश्त के रूप में 10 लाख रुपये का भुगतान किया और साइट पर इंटीरियर का काम शुरू करा दिया. इसके बाद आरोपी पक्ष अपने वादों से पीछे हटने लगा. आरोप है कि परियोजना से जुड़ी कोई रजिस्टर्ड एग्रीमेंट बिल्डर की ओर से अब तक नहीं किया गया, जबकि उनकी कंपनी का नाम प्रयोग कर अन्य लोगों के साथ साजिश रची जा रही है.
नंबर कर दिया ब्लैकलिस्ट
शिकायतकर्ता का कहना है कि जब उन्होंने राशि वापसी और काम की स्थिति पूछी तो आरोपियों ने धमकी दी और साइट पर रखा उनका सामान कब्जे में ले लिया. आरोपियों ने उनका फोन नंबर ब्लैकलिस्ट कर संपर्क तोड़ लिया. बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर बिल्डर कंपनी के निदेशक अरुण घई, सेल्स मैनेजर करन, फैसिलिटी हेड सिखा और टेक्निकल हेड सनी शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में लाॅरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी, कारोबारी ने मांगी सुरक्षा










