UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद के जमुना गली में रहने वाले संजीव कुमार गुप्ता ने मथुरा के महोली रोड स्थित रॉयल कृष्णा होटल में आत्महत्या कर ली। शव के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उन्होने गांव के दो लोगों को 20 लाख रुपये उधार दिए थे, अब वे वापस नही कर रहे है। जिससे परेशान होकर संजीव ने आत्महत्या कर ली।
संजीव की कस्बे में ही ऑटो पार्ट्स की दुकान है। मंगलवार को संजीव बाके बिहारी के दर्शन करने करने मथुरा गये थे। जिस दौरान उन्होने मथुरा के रॉयल कृष्णा होटल में कमरा नंबर 103 बुक किया था। बुधवार सुबह ही कमरा खाली करने की बात स्टाफ को बताई। सुबह 11 बजे तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर स्टाफ ने उनको आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस होटल पंहुची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। संजीव का शव बाथरूम में लगे हैंगर से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि 18 सितंबर को संजीव वृंदावन घूमने की बात कहकर घर से निकले थे। मंगलवार शाम चार बजे संजीव से उनकी आखिरी बार परिवार से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद फोन स्विच आफ जा रहा था। परिजन अपने सूत्रों से संजीव की तलाश कर रहे थे।
वीडियो काल से बांके बिहारी के कराए थे दर्शन
मृतक की बेटी युक्ती गुप्ता ने थाना फतेहाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी, कि पिता 18 सितंबर को शाम 4 बजे वृंदावन गए थे। 19 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे उन्होने भगवान बांके बिहारी के वीडियो कॉल पर दर्शन कराए थे। शाम को घर आ जाऊंगा बोल रहे थे । इसके बाद फोन स्विच आफ हो गया। रात 12 बजे फोन चालू हुआ, लेकिन बात नहीं हो पायी थी।
20 लाख उधार दिए थे
मृतक संजीव कुमार की फतेहाबाद के अवंतीबाई चौक के पास ऑटो पार्टस की दुकान है। मृतक की दो बेटी और एक बेटा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के दो लागों ने उनसे 20 लाख रुपयें उधार ले रखे थे, वे रकम वापस नहीं कर रहे थे। जिसकी वजह से संजीव काफी दिनो से परेशान थे। परेशान होकर उन्होने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर जांच कर रही है।