Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल के एक कर्मचारी ने छात्रा को जुर्माना जमा करवाने के बहाने कमरे में बुलाया था। इस दौरान आरोपी ने उससे जबरन किस करने की कोशिश की और गलत तरीके से छुआ। छात्रा ने जब विरोध किया तो आरोपी ने गालीगलौज कर उसे धमकी दी। बताया जा रहा है कि वारदात 6 मार्च को हुई।
यह भी पढ़ें:63KM लंबाई, 8000 करोड़ लागत; लखनऊ से कानपुर सिर्फ 45 मिनट में… जानें नए एक्सप्रेसवे की खासियतें
पीड़िता ने अपनी आपबीती उसी दिन प्रॉक्टर को बताई और मामले में लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो छात्राओं ने शुक्रवार रात को परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर प्रॉक्टर एमपी सिंह और दूसरे अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानी। इसके बाद लगभग रात 1 बजे मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन छात्राओं ने साफ तौर पर कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
Lucknow
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बीबीएयू की छात्रा से कैम्पस में छेड़छाड़
लखनऊ केंद्रीय विश्वविद्यालय BBAU में छात्रा से हुई छेड़छाड़
विरोध में छात्राओं ने किया जबर्दस्त प्रदर्शन
शिकायत करने पर भी कार्रवाई न होने से आक्रोश
@lkopolice @Uppolice @myogioffice… pic.twitter.com/iUZ0Al8LqR---विज्ञापन---— Newstrack (@newstrackmedia) March 8, 2025
2 मार्च को जब्त हुई थी केतली
पीड़िता ने बताया कि संघमित्रा हॉस्टल में 2 मार्च को रेड हुई थी। इस दौरान उसके कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। पीड़िता के अनुसार उसे बुखार था और वह पानी गर्म करने के लिए केतली लाई थी। टीम ने उसकी केतली जब्त कर ली थी, अगले दिन उसने केतली वापस लेने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह से फोन पर संपर्क किया था। उन्होंने कहा था कि जुर्माना भरने के बाद केतली वापस मिलेगी और आगे से वह ऐसा नहीं करेगी, यह सब लिखकर देना होगा।
फोन कर बुलाया था विनय ने
5 मार्च को वह डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में जुर्माना भरने पहुंची थी, इस दौरान कर्मचारी विनय मिला। विनय ने कहा कि फाइन वार्डन मीनाक्षी के पास जमा होगा। अगले दिन 6 मार्च को विनय ने फोन कर ऑफिस आकर मिलने को कहा। उसने भरोसा दिया कि वह केतली दिलवा देगा। छात्रा ने आरोप लगाया कि कमरे में विनय ने उसका हाथ पकड़ा, गलत तरीके से छुआ और किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी।