उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हो गया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ है। आक्रोशित कांवड़ियों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर तोड़फोड़ की है।
वीडियो में कुछ पुलिसवाले दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी संख्या बेहद कम है। वे एकत्रित कांवड़ियों का सामना नहीं पर सके। इसके बाद कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया है। घटना बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज चौराहे की बताई जा रही है।
उग्र कांवड़ियों ने सड़क पर ही पुलिस की बैरिकेटिंग को आग के हवाले कर दिया, जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स को कप्तानगंज के रवाना किया गया लेकिन उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उग्र कांवड़िए किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे।
यूपी:- बस्ती के कप्तानगंज चौराहे पर बस्ती से अयोध्या मार्ग पर कांवड़ यात्रियों द्वारा किसी बात को लेकर रोष व्याप्त, श्रद्धालु रास्ते में एकत्रित होकर खड़े हैं। कृपया तत्काल संज्ञान लेते हुए समस्याओं का निस्तारण करने का कष्ट करें। @Uppolice @dgpup @bastipolice @dm_uttar
सहनिवेदन pic.twitter.com/C8A2LqIW9E— Anoop Pandey (@ANOOPPA84602487) July 21, 2025
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि धार्मिक टिप्पणी को लेकर यह बवाल शुरू हुआ, जिसके बाद मामला उग्र हो गया। इसके बाद कांवड़ियों ने हाइवे को जाम कर दिया। हाइवे पर आगजनी की गई। कांवड़ियों ने पुलिस की जीप को भी तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद भरी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया, मामले को जिला प्रशासन ने शांत कराने की कोशिश की।
पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़
अयोध्या से शिव भक्त कांवड़िए जल लेकर बस्ती के बाबा भद्रेश्वरनाथ वापस आ रहे थे। कुछ कांवड़िए बैठ कर ताश का पत्ता खेल रहे थे, उसी दौरान एक विशेष समुदाय का युवक भी पहुंच गया। बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय का युवक डीजे लेकर गया था, उसी दौरान उनके बीच आपस में कहा सुनी शुरू हो गई। आरोप है कि विशेष समुदाय के युवक ने कुछ धार्मिक टिप्पणी कर दी, जिसको लेकर बवाल शुरू हो गया। युवक को कांवड़ियों ने पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए चौकी में ले गई, जिस पर कांवड़िया और उग्र हो गए और पुलिस पर भी हमला बोल दिया। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी, आगजनी शुरू कर दी।