यूपी के बरेली कैंट थाना क्षेत्र के कठपुला पुल वन क्षेत्र के पास पुलिस मुठभेड़ में पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए। उनमें एक संदिग्ध घायल हुआ। उनके पास से हथियार और चोरी की शराब बरामद हुई। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से हर तरह से जांच कर रही है। सभी अपराधियों को गिरफ्त लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
Bareilly, Uttar Pradesh: Five criminals were arrested in a police encounter near Kathpula Bridge forest area, Cantt police jurisdiction. One suspect was injured. Weapons, and stolen liquor were recovered from them
---विज्ञापन---(Video Source – Police PRO) pic.twitter.com/1Ui8F2Bujb
— IANS (@ians_india) July 12, 2025
---विज्ञापन---
नोएडा पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के नोएडा फेज़ टू पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें फैजान के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के ऊपर 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें एक चोरी हुई गाड़ी भी शामिल थी।
Uttar Pradesh: Noida Phase Two police had an encounter with criminals, resulting in Faizan being shot in the leg. Faizan, arrested afterward, faces over six criminal cases and was involved in vehicle thefts
(Video Source: Noida Police) pic.twitter.com/5HijgO6Fyx
— IANS (@ians_india) July 12, 2025
नोएडा के एडीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि 12 जुलाई को फेज टू पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर एक संदिग्ध आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने को बोला, लेकिन वह नहीं रुका। जब पुलिस ने उसका पीछा किया, तो उसने पुलिस पर ही गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
फिरोजाबाद में भी पुलिस की हुई मुठभेड़
वहीं, फिरोजाबाद की शिकोहाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की थी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर एक बदमाश को घायल कर दिया। पुलिस ने उनके पास से 5 मोबाइल, 1 तमंचा, कारतूस और 1 चोरी की अपाचे बाइक बरामद की है।
Firozabad, Uttar Pradesh: Two mobile snatchers, Vikas and Sachin, were arrested after an encounter with Shikohabad police. They had snatched a phone from a passerby and fired at police when confronted. One was injured in retaliatory fire. Police recovered 5 stolen mobiles, a… pic.twitter.com/B2gdP9kTPV
— IANS (@ians_india) July 12, 2025
मुजफ्फरनगर में अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़
आपको बता दें, तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ की। जिसमें 9 बदमाश अरेस्ट हुए, किए गए, उनमें 5 को गोली लगी है। उनके पास से चोरी का सारा सामान बरामद किया गया। पुलिस ने इनके ऊपर इनाम भी घोषित किए थे।
ये भी पढ़ें- UP News: मुरादाबाद में ई रिक्शा में भोले के भजन बजाने पर विवाद, मुस्लिम समुदाय के युवकों पर लगा मारपीट करने का आरोप