---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Bareilly: कठपुला पुल वन क्षेत्र के पास मुठभेड़ में 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और चोरी की शराब बरामद

यूपी के बरेली कैंट थाना क्षेत्र के कठपुला पुल वन क्षेत्र के पास पुलिस मुठभेड़ में पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए। उनमें एक संदिग्ध घायल हुआ। पुलिस को उनके पास से हथियार और चोरी की शराब बरामद हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 12, 2025 12:07

यूपी के बरेली कैंट थाना क्षेत्र के कठपुला पुल वन क्षेत्र के पास पुलिस मुठभेड़ में पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए। उनमें एक संदिग्ध घायल हुआ। उनके पास से हथियार और चोरी की शराब बरामद हुई। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से हर तरह से जांच कर रही है। सभी अपराधियों को गिरफ्त लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

नोएडा पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के नोएडा फेज़ टू पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें फैजान के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के ऊपर 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें एक चोरी हुई गाड़ी भी शामिल थी।

नोएडा के एडीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि 12 जुलाई को फेज टू पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर एक संदिग्ध आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने को बोला, लेकिन वह नहीं रुका। जब पुलिस ने उसका पीछा किया, तो उसने पुलिस पर ही गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

फिरोजाबाद में भी पुलिस की हुई मुठभेड़

वहीं, फिरोजाबाद की शिकोहाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की थी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर एक बदमाश को घायल कर दिया। पुलिस ने उनके पास से 5 मोबाइल, 1 तमंचा, कारतूस और 1 चोरी की अपाचे बाइक बरामद की है।

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़

आपको बता दें, तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ की। जिसमें 9 बदमाश अरेस्ट हुए, किए गए, उनमें 5 को गोली लगी है। उनके पास से चोरी का सारा सामान बरामद किया गया। पुलिस ने इनके ऊपर इनाम भी घोषित किए थे।

ये भी पढ़ें-  UP News: मुरादाबाद में ई रिक्शा में भोले के भजन बजाने पर विवाद, मुस्लिम समुदाय के युवकों पर लगा मारपीट करने का आरोप

First published on: Jul 12, 2025 11:07 AM