---विज्ञापन---

बहन के देवर से शादी कराओ, वरना….पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की ने चेताया

Badaun Girl High Voltage Drama On Water Tank: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक लड़की ने बहन के देवर से शादी न होने पर पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या करने धमकी देने लगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 22, 2025 08:36
Share :
Badaun Girl High Voltage Drama On Water Tank

Badaun Girl High Voltage Drama On Water Tank: ‘लव के लिए… कुछ भी करेगा’ हिन्दी सिनेमा का यह गाना तो आपने सुना ही होगा। इसी तरह एक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सामने आया है। यहां एक लड़की अपनी बहन के देवर के प्यार में इस कदर पागल हो गई है कि उसके साथ शादी न होने पर वह पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को बड़ी मशक्कत के साथ नीचे उतारा और उसकी जान बचाई।

बहन के देवर से प्यार में पागल लड़की

यह मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के सरायपुर पिपरिया गांव का है। पुलिस ने लड़की से जब टंकी के ऊपर चढ़ने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि वह अपनी सगी बहन के देवर से प्यार करती है, जो उझानी के भदरौल का रहने वाला है। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह उसी के साथ शादी करना चाहती है, लेकिन उसके परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं हैं।

लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा

लड़की ने बताया कि बहन के देवर के साथ शादी न होने से आहत होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गई। वहां से कूदकर जान देने वाली थी। पानी की टंकी पर चढ़कर लड़की ने हाई वोल्टेज ड्रामा क्रिएट किया। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: MP: इस धार्मिक नगरी में होगी मोहन यादव की अगली कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर लिए जाएंगे बड़े फैसले

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने युवती को समझाने की कोशिश की। इसी बीच युवती का ध्यान भटकाते हुए पुलिस और ग्रामीण टंकी के ऊपर चढ़ गए और उसे पकड़कर नीचे उतार लाए। पुलिस ने युवती को समझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यह पूरा मंजर जिसने देखा, उसे फिल्म शोले के वीरू की याद आ गई।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 22, 2025 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें