---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘जेल से आए हैं, तीर्थ यात्रा से नहीं’, आजम खान से मुलाकात की होड़ पर बोले बीजेपी के मंत्री

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान जेल से बाहर आ चुके हैं. उनकी मुलाकात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई, जिसे लेकर भाजपा ने उन्हें निशाना बनाया है. मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि सपा केवल चुनावों के वक्त ही आजम खान को याद करती है, जबकि भाजपा मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आजम खान जेल से बेल पर बाहर आए हैं, न कि तीर्थ यात्रा से.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 8, 2025 17:59
Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान जेल से बाहर हा चुके हैं. आज उनसे मुलाकात करने आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इस मुलाकात पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. अब आजम खान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक ने हमला बोला है.

उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “जब आजम खान जेल में थे, तब समाजवादी पार्टी को उनकी याद नहीं आई. आज समाजवादी पार्टी के नेता मुसलमानों को गुमराह करने की नीयत से रामपुर पहुंच रहे हैं. समाज भी देख रहा है कि ये एक राजनीतिक स्टंट के अलावा और कुछ नहीं है. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता ने आजम खान से आखिरी बार कब मुलाकात की थी? वे 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मिले थे. वे उन्हें केवल चुनाव के समय, वोट मांगने के समय, मुसलमानों को गुमराह करने के समय याद करते हैं. मुसलमान भी जान गए हैं कि समाजवादी पार्टी यह सब केवल उन्हें गुमराह करने के लिए कर रही है.

---विज्ञापन---

नितिन अग्रवाल ने कहा- तीर्थ यात्रा से नहीं आए हैं आजम खान

आजम खान को लेकर भाजपा मंत्री नितिन अग्रवाल का कहना है कि आजम खान तीर्थ यात्रा से बाहर नहीं आए हैं जेल से बाहर आए हैं. गोंडा पहुंचे नितिन अग्रवाल जीएसटी दर को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आजम खान कोई तीर्थ यात्रा से नहीं आए हैं और उनको मीडिया क्यों इतना हाइट क्यों दे रही है? जब वह जेल में थे तो आरोपी में थे. न्यायालय की प्रक्रिया के तहत उनको सजा सुनाई गई और वह जेल कटी है. वह कोई तीर्थ यात्रा से नहीं आए हैं. अब वह जेल से बेल पर छूट हैं तो वह भी एक न्यायिक प्रक्रिया है.

उन्होंने कहा कि अब कोई भी उनसे मिलने जा रहा है तो उनका व्यक्तिगत मामला है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनसे मिलने जा रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी के हैं, हम इस मामले को इतना तूल नहीं देना चाहिए. वहीं भाजपा में आजम खान को आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में किसको आना है, किसको जाना है यह हमारी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है. कोई कुछ भी बयान दे, उसका कोई मतलब नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘आजम खान पार्टी की धड़कन’, मुलाकात के बाद बोले अखिलेश यादव

बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट होकर लड़ रही है और लालू के जंगल राज को हमने खत्म करने का काम किया है. उस आधार पर हम बिहार में लोगों से वोट मांगने रहे हैं और चुनाव लड़ रहे हैं. सभी लोग मिलकर एनडीए को जीताने का काम करेंगे.

First published on: Oct 08, 2025 05:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.