---विज्ञापन---

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र ‘अष्टांग योग’ के साथ सीखेंगे भगवान कृष्ण का Management Mantra, नए कोर्स की हुई शुरुआत

Allahabad University started special course for commerce student: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) के कॉमर्स डिपार्टमेंट की ओर से कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों की सुविधा के लिए एक खास तरह का कोर्स शुरू किया गया है। जिसमें बताया गया है कि विश्वविद्यालय के छात्रों को भगवद गीता, रामायण और उपनिषदों के साथ-साथ चाणक्य नीति का ज्ञान दिया जाएगा।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Nov 8, 2023 07:38
Share :

Allahabad University started special course for commerce student: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर अक्सर इसके चर्चे हर जगह होते हैं। इन सबके बीच एक बार फिर विश्वविद्यालय की ओर से ऐसी शुरुआत हुई है, जिसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आपको बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) के कॉमर्स डिपार्टमेंट की ओर से कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों की सुविधा के लिए एक खास तरह का कोर्स शुरू किया गया है। जिसमें बताया गया है कि विश्वविद्यालय के छात्रों को भगवद गीता, रामायण और उपनिषदों के साथ-साथ चाणक्य नीति का ज्ञान दिया जाएगा। एक अध्ययन के तहत छात्रों को भगवान श्री कृष्ण के मैनेजमेंट मंत्र यानी प्रबंधन मंत्र को सिखाया जाएगा।

 

---विज्ञापन---

सत्र की शुरूआत में बड़े उद्योगपति के स्मार्ट मैनेजमेंट की मिलेगी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार, कॉमर्स डिपार्टमेंट की ओऱ से शुरू किया गया ये कोर्स इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू किया गया है, जिसमें पांच साल का संपूर्ण BBA-MBA पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सत्र के स्पेशल कोर्स को करने वाले छात्र सबसे पहले देश के जाने माने और बड़े उद्योगपति जैसे जेआरडी टाटा, अजीम प्रेमजी, धीरूभाई अंबानी, नारायण मूर्ति, सुनील मित्तल और बिड़ला के स्मार्ट प्रबंधकीय फैसलों की जानकारी दी जाएगी और उसका अध्ययन कराया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में ‘आतंक की शपथ’ लेकर यूपी को दहलाना चाहते थे AMU के छात्र, ISIS की खौफनाक साजिश के खुले राज


मन को शांत रखने के लिए सिखाया जाएगा ‘अष्टांग योग’

कोर्स के जरिए छात्रों को भगवान श्री कृष्ण के मैनेजमेंट मंत्र के साथ-साथ विभाग की ओऱ से आध्यात्म से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसके लिए इस कोर्स को करने वाले छात्रों को अष्टांग योग भी सिखाया जाएगा, जिसके सहारे छात्र किसी विपरीत परिस्थिति में चिंताओं से जूझ रहे मन को शांत रखने में मदद करेंगे।

 

कोर्स में लागू है ‘Multiple Entry-Exit System’

आपको बताते चलें कि कॉमर्स विभाग ने पिछले महीने से 26 छात्रों के साथ इस स्पेशल कोर्स को शुरू किया है, जिसमें 10 सेमेस्टर होंगे जो 220 क्रेडिट के होंगे। इसमें मल्टीपल एंट्री, एग्जिट सिस्टम लागू किया जाएगा। यानी अगर कोई छात्र कोर्स शुरू के पहले साल में अपनी पढ़ाई छोड़ता है तो उसे 1 साल का सर्टिफिकेट मिलेगा। इसी के साथ यदि दूसरे साल छोड़ता है तो डिप्लोमा, तीसरे साल में बीबीए की डिग्री और पांचवें साल में एमबीए की डिग्री मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  अलीगढ़ में ‘आतंक की शपथ’ लेकर यूपी को दहलाना चाहते थे AMU के छात्र, ISIS की खौफनाक साजिश के खुले राज


कोर्स में सीखेंगे स्टार्टअप मैनेजमेंट

इस कोर्स की कॉर्डिनेटर शेफाली नंदन ने कहा कि भारतीय मैनेजमेंट और प्रैक्टिकल के पेपर में छात्रों को आध्यात्मिकता और प्रबंधन, सांस्कृतिक शिष्टाचार, मानवीय मूल्य और मैनेजमेंट, अष्टांग योग, जीवन का समग्र दृष्टिकोण और ध्यान और तनाव के साथ-साथ सभी विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। शेफाली ने आगे कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्टार्टअप मैनेजमेंट को भी इस कोर्स में प्रमुखता से जोड़ा गया है।

HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Nov 08, 2023 07:38 AM
संबंधित खबरें