अलीगढ़ के गंगीरी थाना क्षेत्र के मझोला गांव में दीवार को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव भी हुआ, जिससे कुल 8 लोग घायल हो गए।
झड़प में दोनों पक्षों के लोग घायल
सूत्रों के मुताबिक इस मारपीट में एक पक्ष के 5 लोग और दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को गंभीर हालत में समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घायलों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस जुटा रही साक्ष्य, विभिन्न दृष्टिकोण से कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान लिए गए हैं।
दोनों पक्षों के बीच एक दीवार को लेकर विवाद
पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी पीड़ित व्यक्ति रिंकू ने दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब तक की जांच में ये सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच एक दीवार को लेकर विवाद था। दोनों के बीच बहस होने के बाद उनमें लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई।
दोनों पक्षों के बीच है आपसी रंजिश, पड़ोसियों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में आपसी रंजिश का मामला है। घायल लोगों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। सभी घायलों की हालत स्थिर है, मामले की छानबीन के दौरान दोनों पक्षों के पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी 26 मार्च को देखेंगे फिल्म ‘छावा’, कैबिनेट मंत्री और सांसद भी होंगे साथ