---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

थाने की चक्कर क्यों लगा रही अलीगढ़ की चर्चित सास, क्या तथ्य जुटा रही पुलिस? सामने आए वीडियो

अलीगढ़ की चर्चित सास थाने की चक्कर लगा रही है। पारिवारिक विवाद में पुलिस तथ्य जुटा रही है, जिसे लेकर सास की काउंसलिंग कराई जा रही है। इसे लेकर कई वीडियो भी सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 18, 2025 18:07
aligarh saas damad love story

यूपी के अलीगढ़ के चर्चित दामाद-सास की लव स्टोरी अब पुलिस थाने तक पहुंच गई। सास सपना 10 दिनों तक होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार रही। सास ने घर बसने से पहले ही अपनी बेटी का सुहाग छीन लिया। पुलिस ने सकुशल दोनों को पकड़ लिया। पुलिस की जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है, इसलिए महिला परामर्श केंद्र भेज दिया गया है।

यह मामला अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का है, जहां से एक महिला 6 अप्रैल को अपने होने वाले दामाद के साथ रफूचक्कर हो गई थी। दोनों कासगंज-बरेली होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से सास-दामाद को गिरफ्तार किया। पकड़े जाने के बाद सास ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए, जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पैर में सैंडल, हाथ में लाल-हरी चूड़ियां, घूंघट में दामाद के साथ थाने पहुंची अलीगढ़ की चर्चित सास, देखें Video

परामर्श केंद्र पहुंची सास

पुलिस की प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने सास को परामर्श केंद्र भेज दिया है, जहां काउंसलर की निगरानी में सपना की काउंसलिंग की जारी है। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

16 अप्रैल को पकड़े गए थे दामाद-सास

सास-दामाद के मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार ने बताया कि इस केस की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि सास-दामाद 16 अप्रैल को पकड़े गए, ठीक इसी दिन सास की बेटी शिवानी की शादी दामाद राहुल से होने वाली थी।

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ से नेपाल बॉर्डर कैसे पहुंचे सास-दामाद, पुलिस पूछताछ में बताया- फरारी के दौरान कहां-कहां गए?

First published on: Apr 18, 2025 06:01 PM

संबंधित खबरें