TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

अलीगढ़ के सास-दामाद का चौंकाने वाला खुलासा, सास ने पति पर लगाया गंभीर आरोप

Aligarh Saad Damad Case: अलीगढ़ से भागे सास-दामाद का आखिरकार पता चल गया है। उन्हें पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लिया।

Aligarh Saas Damad Case Latest Update
Aligarh Saad Damad Case: अलीगढ़ से भागे सास-दामाद को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र की रहने वाली सास अपना देवी 16 अप्रैल को बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही दामाद संग फरार हो गई थी। आखिरकार उन्हें कई दिन बाद नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया गया। इस दौरान सास-दामाद ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

सास ने किया चौंकाने वाला खुलासा, लगाया पति पर आरोप 

सास ने चौंकाने वाली बात बताते हुए कहा कि उसका पति राहुल के साथ उसके अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। महिला ने आगे बताया कि इन हालातों से तंग आकर उसने राहुल से अपनी परेशानियां साझा कीं। इसके बाद ही दोनों ने घर से भागने का फैसला किया। आखिरकार 6 अप्रैल को दोनों अपने-अपने घर से फरार हो गए। ये भी पढ़ें: इस थाने में हैं अलीगढ़ के सास-दामाद, पुलिस कर रही पूछताछ

दामाद राहुल ने नकारी पैसे ले जाने वाली बात 

जबकि दामाद राहुल ने भी पूछताछ में एक खुलासा किया है। उसने कहा कि पैसे ले जाने वाली बात गलत है। हम कोई पैसा चुराकर नहीं गए हैं। पैसा और गोल्ड चुराकर ले जाने की बात सही नहीं है। बता दें कि सास अपना देवी की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। ये भी एक संयोग है कि दोनों शादी के दिन ही पकड़े गए हैं। पुलिस पिछले कई दिनों से उनका पीछा कर रही थी, लेकिन वे बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। दोनों के पहले उत्तराखंड, फिर गुजरात और बिहार के आसपास जाने की बात सामने आई थी।

बेटी-पिता ने बताई ये बात 

हालांकि बेटी शिवानी का कहना है कि उसे अपनी मां से कोई मतलब नहीं है। वह हमारे पैसे और गहने लौटा दें और जहां चाहें वहां रहें। वहीं दूसरी ओर शिवानी के पिता और अपना देवी के पति का कहना है कि वह राहुल से 22-22 घंटे बात करती थी। उसे पहले से ही दोनों पर शक था। ये भी पढ़ें: आखिरकार पकड़े गए अलीगढ़ के सास-दामाद, आज है शादी का मुहूर्त

वशीकरण का आरोप 

वहीं राहुल के पिता का कहना है कि सास ने उनके बेटे पर वशीकरण किया है। वह कुछ दिन पहले घर भी रहने आई थी। बताया जा रहा है कि सास की उम्र 34 साल है और दामाद की उम्र 24 साल। दोनों एक साथ रहना चाहते हैं। सास दामाद के साथ ही रहने पर अड़ी है। ये भी पढ़ें: ‘सास संग भागे ‘दामाद’ के पिता का बड़ा खुलासा, मेरा बेटा 50 हजार और गहने ले भागा


Topics:

---विज्ञापन---