Akhilesh Yadav Daughter Social Media: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने परिवार के सोशल मीडिया अकाउंट्स से जुड़ा बड़ा खुलासा किया। वह गुरुवार को न्यूज 24 के ‘मंथन उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में शिरकत करने नोएडा ऑफिस पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत में बड़ी बात बताई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के नाम पर फेक सोशल मीडिया अकांउट चल रहे हैं। जिसकी वे कई बार एफआईआर भी दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
सभी अकाउंट फर्जी हैं, बीजेपी वाले बंद नहीं होने देते
अखिलेश यादव ने कहा- जितने भी अकाउंट हैं, वे सब फर्जी हैं। मैं इस बारे में कई बार एफआईआर दर्ज करवा चुका हूं, लेकिन बीजेपी वाले उन अकाउंट्स को बंद ही नहीं होने देते। अखिलेश ने आगे कहा कि कुछ अकाउंट तो बीजेपी वाले ही चलवा रहे हैं। मैंने करीब 42 अकाउंट्स पर एफआईआर दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अनुराधा प्रसाद के साथ अखिलेश यादव LIVE
◆ News24 मंथन मंच पर UP के पूर्व सीएम#Manthan2024 | @anurradhaprasad | @yadavakhilesh https://t.co/GntxgHovB3
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 6, 2024
सीएम योगी या पीएम मोदी के खिलाफ होता तो तुरंत पुलिस आ जाती
अखिलेश ने आगे कहा- ये हाल है। यदि आप सीएम योगी या पीएम मोदी के खिलाफ कुछ लिख देंगे तो तुरंत कार्रवाई हो जाएगी। पुलिस तुरंत आ जाएगी, लेकिन हमारे मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
हमारे बच्चों के नाम से सोशल मीडिया के अकाउंटस बीजेपी के लोग चला रहे हैं, हमने FIR करवाई, तब भी कुछ नहीं हुआ: सपा अध्यक्ष @yadavakhilesh#Manthan2024 | @anurradhaprasad | #AkhileshYadav @samajwadiparty | #News24Manthan pic.twitter.com/54NtI7em5n
— News24 (@news24tvchannel) March 6, 2024
ये भी पढ़ें: Manthan Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव में मायावती से गठबंधन पर क्या बोले यूपी के मंत्री असीम अरुण?
अखिलेश ने आगे कहा- मैं आपको इससे आगे की बात बताता हूं। मैंने कई जगह एफआईआर लिखवाई। इन सोशल मीडिया अकाउंट्स को बीजेपी के लोग चलाते हैं। इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन अकाउंट्स पर गलत भाषा और गलत फोटो का इस्तेमाल होता है, लेकिन पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती।
अधिकारियों को बीजेपी के लोग परेशान करते हैं, उनके सारे तरीके पकड़े गए: सपा अध्यक्ष @yadavakhilesh#Manthan2024 | @anurradhaprasad | #AkhileshYadav @samajwadiparty | #News24Manthan pic.twitter.com/6yK98QrB90
— News24 (@news24tvchannel) March 6, 2024
बीजेपी वालों का झूठ पकड़ा जाता है
अखिलेश ने आगे बताया कि नोएडा के हमारे कार्यकर्ताओं ने कोरोनाकाल के दौरान छोटे से समारोह में सम्मान कर दिया था। इस मामले को लेकर हमारे और जयंत चौधरी के खिलाफ FIR हो गई। कमाल की बात यह है कि हमारे खिलाफ चार्जशीट लाने वाले अधिकारी को ढूंढ़कर यादव लगाया गया, जबकि जयंत चौधरी के खिलाफ जाट अधिकारी लगाया गया। ये है बीजेपी का असली चरित्र, जब हमने उन अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम पर काफी दबाव था। बीजेपी का सब झूठ पकड़ा जाता है, इसलिए ये अब जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: UP की सभी 80 सीटें जीतेगी BJP, रायबरेली में भी होगी कांग्रेस की हार; Manthan Uttar Pradesh में बोले ब्रजेश पाठक