पूरे देश में आज ईद का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद के पर्व पर सियासी रंग भी देखने को मिल रहा है। ईद को लेकर कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खासकर उत्तर प्रदेश में संभल और अयोध्या जैसे शहरों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी पूरे देश को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। इसी कड़ी में काफिला रोके जाने पर अखिलेश बुरी तरह से भड़क गए हैं।
अखिलेश का आरोप
दरअसल अखिलेश यादव ईद मनाने के लिए लखनऊ के ईदगाह जा रहे थे, तभी उनके काफिले को पुलिस ने रोक लिया। अखिलेश का कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर उनके काफिले को 1 घंटे तक रास्ते में रोक कर रखा। काफी देर की बातचीत के बाद अखिलेश को आगे जाने दिया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने बताया कि जब मैंने पुलिस से काफिला रोकने की वजह पूछी तो उनके पास कोई जवाब नहीं था।
यह भी पढ़ें- ‘धर्म का विरोध करने वालों को पीटो…’, महंत राजू दास का चौंकाने वाला बयान, मुगल बादशाहों पर कही ये बात
बीजेपी पर लगाया आरोप
अखिलेश का कहना है कि उनका काफिला जानबूझकर रोका गया ताकि उन्हें ईद के समारोह से दूर रखा जाए। सत्तापक्ष पर हमलावर होते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा यह देश संविधान से नहीं चला रही है। काफिल रोक कर वो दबाव बनाना चाहते थे, जिससे मैं दूसरे लोगों के समारोह में शिरकत न कर सकूं।
#WATCH | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…जब मैं आज यहां(ईद समारोह में शामिल होने) आ रहा था तो जानबूझकर मुझे पुलिस ने रोका… 1 घंटे तक बातचीत करने के बाद मुझे आगे जाने दिया गया। जब मैंने जानना चाहा कि आखिरकार ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास… pic.twitter.com/mwSDJq8x7U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
अखिलेश ने दी ईद की मुबारकबाद
ईद के मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश ने पूरे देश को ईद की मुबारकबाद दी है। अखिलेश ने कहा कि पूरे देश को ईद की बधाई। सभी खुशी-खुशी इस त्योहार को मना रहे हैं। सब एक-दूसरे से गले मिलकर और सेवईयां खाकर सभी ईद मना रहे हैं। यही हमारे देश की और गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरती है।
“मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं”
◆ सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा
◆ आज पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है #EidMubarak । जामा मस्जिद | Eid al-Fitr | #EidalFitr | Jama Masjid | @yadavakhilesh pic.twitter.com/w0Sxcfz5Jz
— News24 (@news24tvchannel) March 31, 2025
यह भी पढ़ें- क्या मुस्कान को नहीं होगी फांसी? वकील ने बताया क्या कहता है कानून?