Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हरेंद्र डाबरा की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये संपत्ति अवैध रूप से कमाए गए धन से अर्जित की गई थी।
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में था डेढ़ करोड़ का मकान
जानकारी के मुताबिक नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अधिकारियों ने अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अभियान शुरू किया है। इसी के तहत कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर बीटा-2 में स्थित योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के तीन मंजिला मकान को जब्त किया गया है।
पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत शासन से घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा की अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति 03 मंजिला मकान को अधिग्रहण किया गया।
बाइट~ एडीसीपी ग्रेटर नोएडा @Uppolice https://t.co/6XEg9cZx7U pic.twitter.com/NgUrB2RBCl
---विज्ञापन---— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 16, 2023
हरेंद्र के खिलाफ दर्ज हैं 23 मुकदमे
पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि इस मकान की कीमत करीब डेढ़ रुपये है। कुख्यात बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में ये कार्रवाई हुई है। बता दें कि रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य डाबरा पर करीब 23 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, हत्या, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी आदि की धाराएं शामिल हैं।
ढोल नगाड़ों के साथ कराई मुनादि
हरेंद्र डाबर के तीन मंजिला मकान की कुर्की के समय पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ मुनादि भी कराई। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जा रही है। इसी क्रम में रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के करीब डेढ़ करोड़ रुपए के मकान को जब्त किया गया है।