---विज्ञापन---

नोएडा में कुख्यात रणदीप भाटी गैंग पर बड़ी कार्रवाई; पुलिस ने कुर्क किया डेढ़ करोड़ का मकान

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हरेंद्र डाबरा की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये संपत्ति अवैध रूप से कमाए गए धन से अर्जित […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 16, 2023 16:24
Share :
Randeep Bhati gang, Noida News, Noida Police, Noida Crime News, UP News

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हरेंद्र डाबरा की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये संपत्ति अवैध रूप से कमाए गए धन से अर्जित की गई थी।

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में था डेढ़ करोड़ का मकान

जानकारी के मुताबिक नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अधिकारियों ने अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अभियान शुरू किया है। इसी के तहत कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर बीटा-2 में स्थित योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के तीन मंजिला मकान को जब्त किया गया है।

---विज्ञापन---

हरेंद्र के खिलाफ दर्ज हैं 23 मुकदमे

पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि इस मकान की कीमत करीब डेढ़ रुपये है। कुख्यात बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में ये कार्रवाई हुई है। बता दें कि रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य डाबरा पर करीब 23 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, हत्या, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी आदि की धाराएं शामिल हैं।

ढोल नगाड़ों के साथ कराई मुनादि

हरेंद्र डाबर के तीन मंजिला मकान की कुर्की के समय पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ मुनादि भी कराई। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जा रही है। इसी क्रम में रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के करीब डेढ़ करोड़ रुपए के मकान को जब्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 16, 2023 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें