---विज्ञापन---

योगी सरकार के इस ऐलान के बाद यूपी के बस अड्डों के सुधरेंगे हालात, 85 बस स्टेशनों की तैयार हुई सूची

UP Government announcement for bus stations: उत्तर प्रदेश में सरकारी बसों की लचर व्यवस्था और बस अड्डों की अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मामले वायरल होते हैं। ऐसे मामलों को संज्ञान लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के परिवहन विभाग में फैली अव्यवस्था को देखते हुए अफसरों को व्यवस्थाएं दुरुस्त […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 19:27
Share :

UP Government announcement for bus stations: उत्तर प्रदेश में सरकारी बसों की लचर व्यवस्था और बस अड्डों की अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मामले वायरल होते हैं। ऐसे मामलों को संज्ञान लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के परिवहन विभाग में फैली अव्यवस्था को देखते हुए अफसरों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत अब यूपी में योगी सरकार 100 बस अड्डों के कायाक्लप की तैयारी कर रही है।

निर्भया योजना के तहत 100 बस स्टेशनों पर लगेंगे एलईडी डिस्प्ले पैनल

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी में निर्भया योजना के तहत प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर एलईडी डिस्प्ले पैनल लगाए जाएंगे, जिसे लेकर परिवहन निगम के अफसरों को को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। योजना के तरह 100 बस स्टेशनों पर एलइडी डिस्पले पैनल्स के साथ ही यात्री उद्घोषणा तंत्र की स्थापना भी की जानी है।

---विज्ञापन---

85 बस स्टेशनों की तैयार हुई सूची, रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं में भी होगा विस्तार

योगी सरकार की ओर से निर्देश जारी होने के बाद परिवहन निगम की ओर से 85 बस स्टेशनों की सूची तैयार कर ली गई है। बताया जा रहा है बाकि बचे बस स्टेशनों की सूची भी जल्द ही तयार कर ली जाएगी। इसके साथ ही उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधरी ने बताया कि यूपी के रेलवे स्टेशनों में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। तेज गति से चलने वाली ट्रेनों के संचालन के लिए रेल कर्मचारियों की ट्रेनिंग को और भी स्मार्ट बनाने पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

क्षेत्रीय प्रबन्धक होंगे समिति के अध्यक्ष

सरकार के निर्देश के बाद चिह्नित किए गए प्रत्येक बस स्टेशन पर एलईडी डिस्प्ले पैनल के लिए उपयुक्त स्थान के चयन के लिए क्षेत्रीय स्तर पर त्रि-सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, इस त्रि-सदस्यीय समिति में क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अध्यक्ष, बस स्टेशन से संबंधित डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, संयोजक सदस्य और सेवा प्रदाता संस्था के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में जुड़े रहेंगे। जानकारी के अनुसार, समिति की ओर से स्थल के चयन में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि डिस्प्ले पैनल को ऐसे स्थान पर लगाया जाए, जहां से यात्रियों के लिए बेहतर विजिबिलिटी रहे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 08, 2023 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें